Hapur News 
 Hapur News उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक अनोखा मामला सामने आया है. जो भी इसके बारे में पढ़ और सुन रहा है, वो हैरान रह जाता है. सोशल मीडिया पर हापुड़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पुलिसवाले एक बाइक सवार के सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं. लेकिन ये बाइक वाला कोई अफसर या लीडर नहीं है. बल्कि ये एक आम आदमी है. लेकिन इसके अजब-गजब कारनामों ने इन पुलिसवालों को हाथ जोड़ने पर मजबूत कर दिया.
एक बाइक पर 7 सवार-
हापुड़ जिले में मंगलवार की सुबह एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दो पुलिसवाले एक बाइक सवार के सामने हाथ जोड़े खड़े हैं. बाइक पर सवार इस शख्स की काबिलियत ये है कि इसने अपने साथ बाइक पर 6 और लोगों को जगह दी है. इसमें ड्राइवर के अलावे सभी लोग नाबालिग हैं. बाइक पर इतनी संख्या में बच्चों को बैठा देखकर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए और दोनों ने हाथ जोड़ लिये.
पुलिसवालों ने जोड़ लिए हाथ-
दरअसल ये मामला गढ़मुक्तेश्वर के पलवाड़ा चेक पोस्ट का है, जहां ट्रैफिक पुलिस के जवान गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, तभी उनके सामने एक बाइक आई. जिसपर 7 लोग सवार थे. पुलिसवालों ने बाइक वाले को रोक लिया. एक बाइक पर 7 सवारी देखकर पुलिसकर्मी भी हैरत में पड़ गए. 
7 हजार रुपए का काटा चालान-
बाइक सवार को ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही बच्चों की कोई चिंता. इस लापरवाही के चक्कर में पुलिस ने 7 हजार रुपए का चालान किया है. एक बाइक पर नाबालिग बच्चों के साथ जान जोखिम में डालकर सफर करना युवक को भारी पड़ गया है. ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने हाथ जोड़कर अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. अपने साथ-साथ बच्चों की चिंता बहुत जरूरी है.
(देवेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: