Hapur Newly married woman ran away with her lover
Hapur Newly married woman ran away with her lover उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपने ससुराल वालों के साथ ऐसा खेल खेला कि सबके होश उड़ गए. मामला हापुड़ सिटी कोतवाली क्षेत्र के सरावा गांव का है, जहां रहने वाले सलमान नामक युवक की शादी करीब 50 दिन पहले लोनी निवासी सना से हुई थी.
सलमान पेशे से कारपेंटर है और 25 अप्रैल 2025 को उसका निकाह सना नाम की युवती से पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ हुआ था. निकाह के बाद शुरू के कुछ हफ्तों तक सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन शादी के 50वें दिन सना ने ऐसी साजिश रच दी जिससे पूरा परिवार सदमे में है.
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन सना ने रात करीब 10 बजे अपने हाथों से घर के सभी सदस्यों के लिए लस्सी बनाई. घरवालों ने बिना किसी संदेह के लस्सी पी भी ली, लेकिन उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि उस लस्सी में नशीला पदार्थ मिलाया गया है.
लस्सी पीते ही ससुराल के सभी सदस्य गहरी नींद में चले गए और इसी का फायदा उठाकर सना घर में रखा सारा नकद पैसा, सोने-चांदी के गहने समेट कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. सुबह जब परिवार के सदस्यों की आंख खुली तो सना गायब थी और घर का सारा कीमती सामान भी लापता था. यह सब देख परिवार के होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है. हापुड़ के सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सना के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फरार दंपती की तलाश के लिए पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए गए हैं, ताकि भागने के तरीके और साथी की पहचान की जा सके.