scorecardresearch

हरियाणा के इन हिल्स पर जन्नत से कम नहीं होता है नज़ारा, एक बार जरूर जाएं

गर्मी के मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हरियाणा के ये हिल स्टेशनों पर आपको एक बार जरूर जाना चाहिए. ये हिल स्टेशन ऐतिहासिक धरोहर भी हैं

MORNI HILLS MORNI HILLS

गर्मी के दिनों में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पहाड़ों और हील्स से ज्यादा बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती. ऐसे में हम आपको हरियाणा में मौजूद कुछ बेहतरीन हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं. 

सोहना हिल्स (Sohna Hills)

देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 64 किमी दूर सोहना हिल्स मौजूद है. ये जगह अपने आप में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से भी खास है. वीकेंड पर यहां पर हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. आप यहां पर जंगलों के बीच घूमते हुए दमदमा झील, सोहना झील घूम सकते हैं. सोहना हील्स व्यू पॉइंट के लिए भी काफी मश्हूर है.

मोरनी हिल्स (Morni hills)

हरियाणा का मोरनी हिल्स एक खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है. इस हिल्स से कुदरत का बहुत ही खबूसूरत नजारा देखने को मिलता है. यहां पर आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच टिक्कर ताल, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला  घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.

तोशाम हिल्स (Tosham Hills)

हरियाणा में मौजूद तोशाम हिल्स भी घूमने के लिए काफी खूबसूरत है. यहां पर 8वीं शताब्दी की मूर्तियां मौजूद हैं. 

पवेरा हिल्स (Pawera Hills)

हरियाणा महेंद्रगढ़ में आप पवेरा हिल्स भी घूमने के लिए जा सकते हैं. पवेरा हिल्स ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के बीच बसा है. मानसून के मौसम में यहां पर जाना काफी मजेदार होता है.