

गर्मी के दिनों में घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं तो पहाड़ों और हील्स से ज्यादा बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती. ऐसे में हम आपको हरियाणा में मौजूद कुछ बेहतरीन हिल्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
सोहना हिल्स (Sohna Hills)
देश की राजधानी दिल्ली से लगभग 64 किमी दूर सोहना हिल्स मौजूद है. ये जगह अपने आप में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और प्राकृतिक रूप से भी खास है. वीकेंड पर यहां पर हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं. आप यहां पर जंगलों के बीच घूमते हुए दमदमा झील, सोहना झील घूम सकते हैं. सोहना हील्स व्यू पॉइंट के लिए भी काफी मश्हूर है.
मोरनी हिल्स (Morni hills)
हरियाणा का मोरनी हिल्स एक खूबसूरत पहाड़ी स्टेशन है. इस हिल्स से कुदरत का बहुत ही खबूसूरत नजारा देखने को मिलता है. यहां पर आप खूबसूरत पहाड़ों के बीच टिक्कर ताल, एडवेंचर पार्क और मोरनी किला घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं.
तोशाम हिल्स (Tosham Hills)
हरियाणा में मौजूद तोशाम हिल्स भी घूमने के लिए काफी खूबसूरत है. यहां पर 8वीं शताब्दी की मूर्तियां मौजूद हैं.
पवेरा हिल्स (Pawera Hills)
हरियाणा महेंद्रगढ़ में आप पवेरा हिल्स भी घूमने के लिए जा सकते हैं. पवेरा हिल्स ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगलों के बीच बसा है. मानसून के मौसम में यहां पर जाना काफी मजेदार होता है.