
बागपत पुलिस ने दो ऐसे युवकों को पकड़ा है, जिन्होंने हरिद्वार से कारोबार शुरू किया और घाटे में जाने के बाद ठगी का ऐसा रास्ता चुना कि पेट्रोल पंप मालिक और ग्राहक दोनों हैरान रह गए. साजिश का तरीका इतना चालाक था कि कोई आसानी से शक भी न कर सके. आरोपी देर रात पेट्रोल पंप पर पहुंचते और वहां लगे असली QR कोड को हटाकर खुद का बनाया हुआ फर्जी QR कोड चिपका देते. इसके बाद जो भी ग्राहक पेट्रोल का पेमेंट करता, पैसा पंप मालिक के खाते में जाने के बजाय सीधे इनके बैंक अकाउंट में चला जाता.
CCTV ने खोली पोल, पुलिस ने पकड़ा
इस हाईटेक ठगी का पर्दाफाश तब हुआ जब 23 सितंबर को बागपत जिले के थाना दोघट इलाके के दाहा गांव स्थित राणा फिलिंग स्टेशन पर शिकायत दर्ज हुई. पंप मालिक ने अकाउंट मिलान किया तो कई पेमेंट गायब पाए. पुलिस तक मामला पहुंचा और साइबर टीम को जांच में लगाया गया. CCTV फुटेज खंगाले गए तो साफ दिखा कि दो युवक QR कोड बदल रहे हैं. यहीं से पुलिस को बड़ा सुराग मिला और आरोपियों को दबोच लिया गया.
हरिद्वार में खोला था फास्टफूड ठेला
पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिंकू कुमार (भटिंडा, पंजाब) और विपिन (फतेहपुर, यूपी) के रूप में हुई. पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार में फास्टफूड का कारोबार शुरू किया था. लेकिन कारोबार में घाटा हुआ तो दोनों ने आसान कमाई के लिए QR कोड बदलने की ठगी शुरू कर दी. रिंकू के बैंक अकाउंट से बनाए गए नकली QR कोड अलग-अलग राज्यों के पेट्रोल पंपों और सार्वजनिक जगहों पर चिपकाकर उन्होंने लाखों की रकम वसूली.
यूपी से हिमाचल तक फैला डिजिटल डाका
पुलिस जांच में सामने आया कि केवल बागपत ही नहीं, बल्कि मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल और उत्तराखंड तक इनका गिरोह सक्रिय था. दोनों अब तक कई पेट्रोल पंपों और जगहों पर QR कोड चिपकाकर ग्राहकों को चूना लगा चुके थे. पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में फर्जी QR कोड और स्कैनर बरामद किए हैं. साइबर पोर्टल पर इनके खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें दर्ज हैं.
QR कोड से भी डाली जा सकती है डकैती
एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने बताया, “पुलिस को सूचना मिली थी कि QR कोड चस्पा कर कुछ पेट्रोल पंपों पर ठगी हुई है. साइबर टीम को लगाया गया और लगातार पड़ताल के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग यूपी, हरियाणा, उत्तराखंड, पंजाब और हिमाचल में घटनाएं कर चुके हैं. पहले फास्टफूड का काम करते थे, घाटा होने पर इस रास्ते पर उतर आए.”
अब चोरियों का तरीका भी हाईटेक
इस मामले ने साफ कर दिया कि अब डकैतियां सिर्फ हथियारों से ही नहीं, बल्कि मोबाइल स्क्रीन और QR कोड से भी डाली जा सकती हैं. बागपत पुलिस की कार्रवाई ने ऐसे ठगों को बेनकाब किया है. ग्राहकों और पंप मालिकों के लिए यह चेतावनी है कि डिजिटल पेमेंट करते समय QR कोड को ध्यान से चेक करें. वरना पेट्रोल की टंकी तो भर जाएगी, लेकिन जेब खाली हो सकती है.
---मनुदेव उपाध्याय की रिपोर्ट