scorecardresearch

Protect Plant From Ants: पौधों में डालें 2 रुपए की ये चीज, कभी नहीं लगेंगी चींटियां

बालकनी या छत पर गार्डनिंग करने वाले अक्सर चींटियों से परेशान रहते हैं. चींटियां पौधों की जड़ों को खा जाती हैं, जिससे पौधे धीरे-धीरे सूखने लगते हैं. लेकिन कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप पौधे से चींटियों को भगा सकते हैं.

Protect Plant From Ants Protect Plant From Ants

अगर आप बालकनी या छत पर गार्डनिंग करते हैं तो कई बार चींटियां से परेशानी होती है. चींटियां पूरे गमले में भरी रहती है. तमाम कोशिशों के बावजूद भी इससे छुटकारा नहीं मिलता है. चलिए आपको बताते हैं कि पौधों में चींटियां क्यों लगती हैं और इससे छुटकारा कैसे पाया जा सकता है?

पौधों में क्यों लगती हैं चींटियां?
पौधों में चींटियों की समस्या अक्सर अधिक पानी के कारण होती है. जब गमले की मिट्टी में पानी अधिक होता है, तो चींटियां वहां आकर पौधों को नुकसान पहुंचाती हैं. चींटियां पौधों की जड़ों को खा जाती हैं, जिससे पौधे धीरे-धीरे सूखने लगते हैं. इस समस्या को रोकने के लिए मिट्टी में पानी की मात्रा को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है.

2 रुपए में भगाएं चींटियां-
चींटियों और दीमक से छुटकारा पाने के लिए एक आसान और प्रभावी घरेलू उपाय है. इसके लिए आपको आधा लीटर पानी में एक चम्मच शैंपू मिलाना है. इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें. जहां भी चींटियां लगी हों, वहां इस मिश्रण को पौधों की जड़ों के पास डालें और ऊपर से स्प्रे करें. यह उपाय न केवल चींटियों को भगाने में मदद करता है, बल्कि दीमक की समस्या को भी दूर करता है.

मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखें-
पौधों को स्वस्थ रखने के लिए मिट्टी में पानी की मात्रा को नियंत्रित करना बेहद जरूरी है. अधिक पानी से न केवल चींटियां और दीमक की समस्या होती है, बल्कि पौधों की जड़ों को भी नुकसान पहुंचता है. इसके अलावा, नियमित रूप से पौधों की देखभाल करें और मिट्टी की गुणवत्ता बनाए रखें.

पौधों में चींटियों और दीमक की समस्या को दूर करने के लिए शैंपू और पानी का मिश्रण एक प्रभावी और आसान उपाय है. यह घरेलू तरीका न केवल पौधों को स्वस्थ रखने में मदद करता है, बल्कि उन्हें दीमक और चींटियों से भी बचाता है.

ये भी पढ़ें: