UAE seek house managers at ₹83 LPA
UAE seek house managers at ₹83 LPA भारत में बेशक घर संभालने को काम न समझा जाता हो और सैलरी न दी जाती हो लेकिन दुबई में घर संभालने की नौकरी के लिए भी 7 लाख रुपये महीना तनख्वाह दी जा रही है. जी हां, आपने सही सुना. सुनने में भले ही यह किसी मजाक जैसा लगे, लेकिन एक दुबई स्थित रिक्रूटमेंट एजेंसी Royal Maison ने हाल ही में दो ऐसी वैकेंसी निकाली हैं.
‘हाउस मैनेजर’ की पोस्ट के लिए 7 लाख रुपये महीना सैलरी
इन वैकेंसीज में ‘हाउस मैनेजर’ की पोस्ट के लिए 30,000 AED प्रति माह (लगभग 7 लाख रुपये महीना) की तनख्वाह ऑफर की जा रही है. ये हाउस मैनेजर किसी आम घर के लिए नहीं, बल्कि VIP फैमिलीज के लिए चाहिए, एक दुबई में और दूसरा अबूधाबी में. यह रकम भारत में टेक या फाइनेंस की कई हाई-एंड नौकरियों से भी ज्यादा है और यही वजह है कि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने मजाक में कहा कि वे अपनी मौजूदा नौकरी छोड़ने को तैयार हैं.
क्या करना होगा?
Royal Maison के अनुसार, हाउस मैनेजर का काम केवल घर की साफ-सफाई देखना नहीं होता. यह एक प्रोफेशनल मैनेजमेंट रोल है जिसमें हाई-एंड रेसिडेंशियल सेटअप करना होता है.
एजेंसी ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा. "आपका काम होगा स्टाफ को सुपरवाइज करना, घर की मेंटनेंस का प्लान बनाना, बजट मैनेज करना और यह सुनिश्चित करना कि घर के सभी काम बिना किसी रुकावट के चलते रहें."
इसके अलावा, हाउस मैनेजर को VIP फैमिली के किसी भी सोशल फंक्शन या पार्टी के आयोजन में भी सक्रिय भूमिका निभानी होती है. इस जॉब के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट मल्टीटास्कर होने चाहिए.
कौन हैं ये VIP क्लाइंट्स?
Royal Maison ने क्लाइंट्स की पहचान सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन बताया कि ये कोई फिल्मी या सेलेब्रिटी लोग नहीं हैं, बल्कि हाई-प्रोफाइल फैमिली वाले प्रोफेशनल्स हैं जिनकी डिमांड बहुत हाई है.
जब एक यूज़र ने इंस्टाग्राम पर कमेंट करते हुए सवाल उठाया कि क्या वाकई में किसी हाउस मैनेजर को इतनी सैलरी मिलती है, तो एजेंसी ने जवाब में लिखा, "हर हाउस मैनेजर को नहीं, लेकिन इन दो क्लाइंट्स के केस में हां, क्योंकि ये बेहद डिमांडिंग हैं."
नौकरी छोड़ने को तैयार बैठे लोग
सालाना 83 लाख रुपये की तनख्वाह पाने के लिए सिर्फ लैपटॉप और कोडिंग स्किल ही जरूरी नहीं हैं, बल्कि एक अच्छे घर को प्रोफेशनल अंदाज में चलाना भी आना चाहिए. सोशल मीडिया पर इस अनोखी जॉब पोस्टिंग को लेकर खूब चर्चा हो रही है. कई यूज़र्स ने मजाक में कहा कि वो अपनी कॉर्पोरेट जॉब छोड़ने को तैयार हैं, अगर उन्हें ये नौकरी मिल जाए.