scorecardresearch

Turmeric For Hair: एक चुटकी हल्दी आपके सफेद बालों को कर सकती है काला... लेकिन कैसे... यहां जानिए

How to Blacken White Hair With Turmeric: आजकल कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से अधिकांश लोग परेशान हैं. यदि आप भी अपने सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी चुटकी भर हल्दी. आइए जानते हैं हल्दी किस प्रकार से आपके बालों को काला करने में सहायक हो सकती है.

Hair (Photo: Getty) Hair (Photo: Getty)

Hair Care Tips: आजकल कम उम्र में सफेद बालों की समस्या से अधिकांश लोग परेशान हैं. उम्र बढ़ना ही बाल सफेद होने का मुख्य कारण नहीं होता है बल्कि इसके लिए आनुवंशिकी, तनाव, विटामिन की कमी, धूम्रपान, शराब, प्रदूषण और कुछ स्वास्थ्य समस्याएं भी जिम्मेदार होती हैं. ये उपरोक्त कारण बालों के प्राकृतिक रंग (मेलेनिन) के उत्पादन को कम या बंद कर देते हैं. इससे बाल सफेद या ग्रे दिखने लगते हैं. यदि आप भी अपने सफेद हो रहे बालों से परेशान हैं तो आपकी इस परेशानी को दूर कर देगी चुटकी भर हल्दी. आइए जानते हैं हल्दी किस प्रकार से आपके बालों को काला करने में सहायक हो सकती है.

आपको मालूम हो कि हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन्स काफी मात्रा में होते हैं. ये हमारे शरीर के अंगों को काफी लाभ पहुंचाते हैं. ये हमारे बालों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं होते हैं. हल्दी हमारे बालों को प्राकृतिक रूप से काला कर सकती है. सफेद बालों को काला करने के लिए हल्दी के साथ कुछ और सामग्री चाहिए. आइए इन सामग्रियों के बारे में जानते हैं. 

बालों के काला करने के लिए चाहिए ये सामग्री
1. दो चम्मच पिसी हुई हल्दी.
2. एक चम्मच चायपत्ती. 
3. हरी मेहंदी. 
4. विटामिन E का एक कैप्सूल.
5. एलोवेरा जेल दो चम्मच.
6. पानी 

हल्दी और इन सामग्रियों का इस तरह बनाएं पेस्ट 
आपको सबसे पहले चूल्हे या गैस जलाकर उस पर तावा या कढ़ाही रखना होगा. इसमें आपको पिसी हुई हल्दी डालनी होगी. अब धीमी आंच पर हल्दी को भूनें. इस बात का ध्यान रखें कि हल्दी जलने ने पाए. हल्दी को हल्का सा काला होने तक भूनें. इसके बाद इस भुनी हल्दी को एक कटोरी में निकाल लें. इसके बाद एक पैन में एक चम्मच चायपत्ती को डालकर एक कप पानी में उबालें. पानी और चायपत्ती के उबलने के बाद इस पानी में भुनी हुई हल्दी डाल दें. फिर इसमें दो चम्मच एलोवेरा जेल को डाल दें. इसके बाद विटामिन E के एक कैप्सूल का तेल निकालकर हल्दी, चायपत्ती और एलोवेरा के मिश्रण में डालें. अब सभी को अच्छी तरह से मिला लें. फिर इसमें दो चम्मच हरी मेहंदी डालें. मेहंदी डालते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि मेहंदी फ्रेश और हरी हो, ताकि बालों पर रंग अच्छे से चढ़े. 

ऐसे हल्दी के पेस्ट को लगाएं बालों पर
अब आप हल्दी, चायपत्ती, एलोवेरा और मेहंदी के पेस्ट को अपने बालों में अच्छे से लगाएं. इसके बाद बालों को शॉवर कैप से ढक लें. ऐसा करने से पेस्ट बालों में अच्छी तरह से समा जाएगा. इसके बाद इस पेस्ट को एक से दो घंटे तक बालों में लगे रहने दें. फिर बालों को पानी से धो लें. आपके बाल काले हो जाएंगे. आप इस नुस्खे को सप्ताह में एक बार जरूर इस्तेमाल कीजिए. इससे आपके सफेद बाल प्राकृतिक तरीके से काले हो जाएंगे. इतना ही नहीं बाल स्वस्थ भी रहेंगे.