scorecardresearch

Clean Crockery Before Diwali: दिवाली से पहले क्रॉकरी को इन तरीकों से कर सकते हैं साफ… हमेशा रहेगी चमकती

अगर आप चाहते हैं कि आपकी क्रॉकरी त्योहार पर नई जैसी चमके, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इसे लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकते हैं.

Representative Image Representative Image

दिवाली का त्योहार सिर्फ घर की सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि इस दिन मेहमानों की खातिरदारी में इस्तेमाल होने वाली क्रॉकरी भी चमकती-दमकती होनी चाहिए. समय के साथ बर्तनों पर धब्बे, तेल की परत और पानी के दाग जम जाते हैं, जिनसे उनकी चमक फीकी पड़ जाती है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी क्रॉकरी त्योहार पर नई जैसी चमके, तो कुछ आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप इसे लंबे समय तक चमकदार बनाए रख सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा और नींबू
बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट है. क्रॉकरी पर नींबू रगड़कर उस पर हल्का बेकिंग सोडा छिड़कें और कुछ मिनटों बाद हल्के हाथ से धो लें. इससे जिद्दी दाग और बदबू दोनों दूर हो जाते हैं.

2. सिरके का इस्तेमाल
ग्लास और स्टील की क्रॉकरी पर पानी के दाग सबसे ज्यादा परेशान करते हैं. इसके लिए गुनगुने पानी में दो चम्मच सिरका डालकर क्रॉकरी को कुछ देर भिगो दें. इसके बाद धोने से बर्तन नई तरह चमकने लगते हैं.

3. नमक और बेकिंग पाउडर
पुराने दाग या तैलीय परत हटाने के लिए नमक और बेकिंग पाउडर का मिश्रण बेहद असरदार है. इसे हल्के गीले स्पंज पर लगाकर क्रॉकरी पर रगड़ें और तुरंत धो लें.

4. टूथपेस्ट से शाइन
ग्लास और सिल्वर क्रॉकरी की चमक लौटाने के लिए टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. थोड़ी-सी मात्रा में टूथपेस्ट लगाकर हल्के हाथों से पॉलिश करें और फिर धो लें.

5. गर्म पानी से धोना
किसी भी बर्तन की सफाई के बाद उन्हें गर्म पानी से जरूर धोएं. इससे बैक्टीरिया खत्म होते हैं और क्रॉकरी पर प्राकृतिक चमक आ जाती है.

दिवाली पर चमकती क्रॉकरी आपके घर की शोभा बढ़ाती है और मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डालती है. ये घरेलू उपाय न सिर्फ आसान हैं बल्कि सुरक्षित और सस्ते भी हैं. इन्हें अपनाकर आप अपनी क्रॉकरी को सालों तक नई जैसी चमकदार बनाए रख सकते हैं.

-------------End------------