
घर की दीवाली की सफाई में हम हर कोना चमका देते हैं. दीवारें, फर्श, पंखे, अलमारी, यहां तक कि बिस्तर तक धुल जाते हैं लेकिन अक्सर एक चीज छूट जाती है फ्रिज. यही वह जगह है जो साल भर हमारी रसोई का सबसे अहम हिस्सा रहती है और खाने की सारी खुशबू सोख लेती है. अगर आपका फ्रिज खोलते ही अजीब सी गंध आती है, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप फ्रिज को न सिर्फ बदबू से मुक्त कर सकते हैं, बल्कि उसे चमकदार भी बना सकते हैं.
क्यों आती है फ्रिज से बदबू?
फ्रिज में रखे खाने-पीने की चीजें अगर लंबे समय तक पड़ी रहें या ढंग से पैक न की गई हों, तो उनमें से गंध फैलने लगती है. बचा हुआ खाना, कटे फल-सब्जियां, या फिर ओवरलोड होने पर खराब हो चुकी चीजें फ्रिज की हवा को दूषित कर देती हैं. यही वजह है कि फ्रिज का दरवाजा खोलते ही बदबू आती है.
फ्रिज की सफाई से पहले ये काम करें
सबसे पहले फ्रिज को प्लग से हटाकर बंद करें.
सारे खाने-पीने की चीजें बाहर निकाल लें.
जिन चीजों में खराब गंध या फंगस दिख रही है, उन्हें तुरंत फेंक दें.
रैक और ट्रे अलग करके रख लें, ताकि अच्छी तरह साफ किए जा सकें.
नींबू और बेकिंग सोडा से करें सफाई
एक बाल्टी गुनगुने पानी में दो बड़े चम्मच बेकिंग सोडा और आधे नींबू का रस डालें.
इस मिश्रण से फ्रिज के अंदरूनी हिस्से, दरवाज़े और ट्रे को साफ करें.
नींबू की खटास बदबू सोख लेती है और बेकिंग सोडा बैक्टीरिया खत्म कर देता है.
सफाई के बाद सूखे कपड़े से अच्छी तरह पोंछ लें.
सिरका से भी साफ कर सकते हैं फ्रिज
आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भर लें.
इसे फ्रिज की दीवारों और दरवाज़े पर छिड़कें और कपड़े से पोंछ लें.
सिरका न केवल बदबू हटाता है बल्कि कीटाणुनाशक का भी काम करता है.
नैचुरल फ्रेशनर का काम करता है चारकोल और कॉफी
फ्रिज में एक छोटा बाउल भरकर एक्टिव चारकोल रखें. यह बदबू को सोख लेगा.
चाहें तो इस्तेमाल की हुई कॉफी पाउडर भी एक कटोरी में डालकर रख दें.
ये दोनों तरीके नैचुरल डिओडोराइजर की तरह काम करते हैं.
ध्यान रखने वाली बातें
हफ्ते में एक बार फ्रिज चेक करें और खराब चीजें तुरंत निकाल दें.
फ्रिज को कभी ओवरलोड न करें, हवा के लिए जगह छोड़ें.
खाने-पीने की चीजों को हमेशा ढककर या एयरटाइट कंटेनर में रखें.
महीने में कम से कम एक बार फ्रिज को डीप क्लीनिंग दें.
फ्रिज की सफाई करने से न सिर्फ बदबू खत्म होगी, बल्कि उसमें रखी चीजें ज्यादा समय तक ताजा भी रहेंगी. साफ-सुथरा फ्रिज आपके घर की कुल सफाई और रसोई की सुंदरता को बढ़ाता है.