
किचन वह जगह है जहां दिनभर खाना पकता है और खुशबू के साथ-साथ तेल की छींटें, मसालों की परत और धूल-मिट्टी भी दीवारों व टाइल्स पर जम जाती है. धीरे-धीरे यही परतें जिद्दी दाग का रूप ले लेती हैं और किचन की टाइल्स का असली रंग फीका पड़ जाता है.
अगर समय रहते इन्हें साफ न किया जाए तो टाइल्स पीली पड़ जाती हैं और बदबू भी करने लगती हैं. अच्छी बात यह है कि किचन की टाइल्स को चमकाने के लिए महंगे क्लीनर खरीदने की जरूरत नहीं, घर में मौजूद कुछ सामान से ही इन्हें नई जैसी चमक दी जा सकती है. आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू नुस्खे, जिन्हें अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत के किचन की टाइल्स को साफ और चमकदार बना सकते हैं.
1. बेकिंग सोडा और नींबू का कमाल
बेकिंग सोडा नेचुरल क्लीनर की तरह काम करता है. इसमें नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे टाइल्स पर अच्छे से लगा दें. 10 मिनट बाद ब्रश या स्क्रबर से हल्का-हल्का रगड़ें और साफ पानी से धो लें. दाग-धब्बे आसानी से हट जाएंगे और टाइल्स चमक उठेंगी.
2. सिरके का जादू
किचन की टाइल्स पर जमी चिकनाई हटाने के लिए सिरका बहुत असरदार है. एक स्प्रे बोतल में सिरका और पानी बराबर मात्रा में भरकर टाइल्स पर छिड़क दें. थोड़ी देर के बाद कपड़े या स्पंज से साफ कर दें. सिरका दागों को ढीला कर देता है और टाइल्स फिर से नई जैसी दिखने लगती हैं.
3. डिशवॉशिंग लिक्विड और गरम पानी
टाइल्स पर तेल की परत जम गई हो तो गरम पानी में कुछ बूंदें डिशवॉशिंग लिक्विड मिलाएं. इस घोल से टाइल्स को रगड़ें. गरम पानी चिकनाई को ढीला करेगा और साबुन उसे हटा देगा. यह तरीका रोज़ाना इस्तेमाल करने पर टाइल्स पर गंदगी जमने ही नहीं देगा.
4. ब्लीच पाउडर का इस्तेमाल करें
अगर टाइल्स पर बहुत जिद्दी दाग हैं तो ब्लीच पाउडर कारगर साबित हो सकता है. थोड़े पानी में ब्लीच घोलकर दाग वाली जगह पर लगाएं और आधे घंटे के लिए छोड़ दें. इसके बाद ब्रश से रगड़कर साफ करें. ध्यान रहे कि ब्लीच इस्तेमाल करते समय दस्ताने जरूर पहनें और खिड़की-दरवाज़े खुले रखें.
5. नमक और टूथपेस्ट का मिक्चर
टाइल्स पर हल्की सफेदी लाने के लिए यह घरेलू नुस्खा बड़ा असरदार है. एक चम्मच नमक में टूथपेस्ट मिलाकर पेस्ट बना लें और टाइल्स पर रगड़ें. यह छोटे-मोटे दाग और पीलेपन को साफ कर देगा.
6. नीम का पानी
किचन की टाइल्स पर सिर्फ दाग ही नहीं बल्कि बैक्टीरिया और कीटाणु भी जम जाते हैं. नीम की पत्तियों को उबालकर उस पानी से टाइल्स पोंछें. इससे टाइल्स तो चमकेंगी ही, किचन की बदबू भी दूर हो जाएगी और कीड़े-मकौड़े पास नहीं फटकेंगे.
7. पुराने अखबार का इस्तेमाल
अगर टाइल्स साफ करने के बाद उन पर पानी की बूंदों के निशान रह जाते हैं तो सूखे कपड़े की बजाय पुराने अखबार से पोंछें. इससे न केवल टाइल्स की नमी सोख जाएगी बल्कि वे शीशे जैसी चमकने लगेंगी.
ये घरेलू नुस्खे न सिर्फ किफायती हैं बल्कि हर घर में आसानी से अपनाए जा सकते हैं. हफ्ते में एक-दो बार इनका इस्तेमाल उपायों का इस्तेमाल करके आप अपने किचन की टाइल्स को हमेशा साफ, चमकदार और आकर्षक बनाए रख सकते हैं.