
त्योहारों का मौसम शुरू होने से पहले ही लोग अपने घर की सफाई में जुट जाते हैं, तो वहीं मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए घरों की रंगाई-रोगन का काम भी शुरू कर देते हैं. रंग रोगन के दौरान अक्सर खिड़की, दरवाजे और टाइल्स पर पेंट गिर जाता है, जिससे दाग-धब्बे रह जाते हैं. ये दाग हटाना किसी चुनौती से कम नहीं होता, क्योंकि फर्श और सतहों पर जम चुके पेंट को साफ करना आसान नहीं होता.
लेकिन टेंशन लेने की बात नहीं है. हम आपको कुछ सरल और असरदार तरीके बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर की खिड़कियों, दरवाजों और टाइल्स पर लगे पेंट के धब्बे और दाग आसानी से हटा सकते हैं. ये तरीके न केवल जल्दी काम करेंगे, बल्कि फर्श को भी नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.
1. गुनगुने पानी और साबुन से सफाई
सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है गुनगुना पानी और माइल्ड साबुन.
एक बाल्टी में गुनगुना पानी लें और उसमें थोड़ा साबुन या डिटर्जेंट मिलाएं.
एक साफ कपड़े या स्पंज को इसमें भिगोकर दाग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें.
अगर दाग नया है तो यह तरीका सबसे असरदार है.
ध्यान दें ज्यादा जोर से रगड़ने से फर्श का पेंट खुरच सकता है.
2. बेकिंग सोडा और डिश वॉशिंग लिक्विड
पुराने या जिद्दी दाग के लिए बेकिंग सोडा और डिटर्जेंट का मिश्रण असरदार होता है.
आधा चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ी डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाकर पेस्ट बनाएं.
इसे दाग पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें.
फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें.
यह तरीका तेल या वॉटर बेस्ड पेंट दोनों पर काम करता है और फर्श को नुकसान नहीं पहुंचाता.
3. सिरका और पानी का मिक्सचर
सिरका घरेलू सफाई का एक असरदार उपाय है.
आधा कप सफेद सिरका और आधा कप पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में डालें.
इसे दाग वाली जगह पर छिड़कें और कुछ मिनट के लिए छोड़ दें.
फिर मुलायम कपड़े से पोछ दें.
सिरका दाग और बदबू दोनों हटाता है और फर्श का रंग सुरक्षित रहता है.
4. रबिंग अल्कोहल या नेल पॉलिश रिमूवर
अगर पेंट का दाग बहुत गहरा है या मार्कर का है तो रबिंग अल्कोहल या acetone-free नेल पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करें.
एक कॉटन बॉल में थोड़ी मात्रा लेकर दाग पर हल्के हाथ से रगड़ें.
पहले छोटे हिस्से पर टेस्ट जरूर करें, ताकि फर्श का रंग खराब न हो.
यह तरीका पुराने और जिद्दी दाग के लिए बहुत कारगर है.
5. तारपीन का तेल
खिड़की और फर्श पर लगे पेंट के दाग हटाने के लिए काम आता है.
एक साफ कपड़ा लें, उसमें थोड़ा तारपीन का तेल डालें और दाग वाली जगह पर हल्के हाथ से रगड़ें.
इस उपाय को करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती है.
दाग आसानी से निकल जाएगा.