Winter Plant Care
Winter Plant Care
अगर आपके घर में लगे पौधों की पत्तियां सिकुड़ने लगी हैं, कलियां सूखती हुई नजर आ रही हैं और फूल समय से पहले मुरझा रहे हैं, या पौधे की ग्रोथ रुक गई है तो समझ लीजिए आपके पौधे में कैल्शियम की कमी हो गई है. सर्दियों के मौसम में ये कमी ज्यादा नजर आने लगती है. क्योंकि इस मौसम में ज्यादातर पौधे स्लीप मोड में चले जाते हैं.
कैल्शियम क्यों है जरूरी?
कैल्शियम पौधों की कोशिकाओं को मजबूत बनाता है और जड़ों, तनों, पत्तियों और फूलों के विकास में अहम भूमिका निभाता है. इसकी कमी होने पर सबसे पहले नई पत्तियां गिरने लगती हैं, क्योंकि कैल्शियम पौधे के भीतर ज्यादा मूव नहीं कर पाता. यही कारण है कि नई ग्रोथ रुक जाती है और पौधा बीमार दिखने लगता है.
कैल्शियम टैबलेट से बनाएं फर्टिलाइजर
कैल्शियम की टैबलेट आज के समय में लगभग हर घर में आसानी से मिल जाती है. ये पौधों के लिए भी बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है. आमतौर पर यह टैबलेट इंसानों के लिए इस्तेमाल की जाती है, लेकिन सही तरीके से देने पर यह पौधों में कैल्शियम की कमी को भी दूर कर सकती है.
कैसे करें इस्तेमाल
अगर आपका पौधा 10 से 12 इंच के गमले में लगा हुआ है, तो उसके लिए सिर्फ एक कैल्शियम टैबलेट काफी होती है. सबसे पहले एक लीटर साफ पानी लें और उसमें उस टैबलेट को डाल दें. अब टैबलेट को अच्छी तरह से घुलने दें. ध्यान रखें कि टैबलेट पूरी तरह पानी में घुल जाए, ताकि पौधे को पूरा पोषण मिल सके.
सीधे मिट्टी में न डालें टैबलेट
अक्सर लोग गलती से टैबलेट या कैप्सूल को सीधे मिट्टी में डाल देते हैं, जो कि बिल्कुल सही तरीका नहीं है. दरअसल, टैबलेट और कैप्सूल के ऊपर जिलेटिन की कोटिंग होती है, जो सिर्फ पानी में ही घुलनशील होती है.
अगर आप इसे सीधे मिट्टी में डालेंगे, तो यह आसानी से नहीं घुलेगी और पौधे को फायदा भी नहीं मिलेगा.
जब टैबलेट पूरी तरह पानी में घुल जाए, तो गमले की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लें. इसके बाद पौधे की जड़ों के चारों तरफ धीरे-धीरे यह पानी डालें.
इस कैल्शियम वाले पानी को महीने में एक बार देना पर्याप्त होता है. ज्यादा मात्रा या बार-बार देने से पौधे को नुकसान भी हो सकता है. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा.