scorecardresearch

Ajwain Medicinal Plant at Home: इस पौधे से बदल जाएगी सेहत और स्वाद की दुनिया! घर में ऐसे लगाएं अजवायन

आजकल हेल्थ कॉन्शियस लोग घर में हर्ब गार्डन बना रहे हैं. अजवायन पत्ता उनमें सबसे आसान और फायदेमंद विकल्प है. सोचिए, जब भी पेट दर्द हो या खांसी-जुकाम, तो आपको दवाई की दुकान नहीं दौड़ना पड़ेगा- बस गमले से अजवायन तोड़ें और बना लें घरेलू काढ़ा!

How to grow ajwain leaves at home How to grow ajwain leaves at home

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके रसोईघर की छोटी-सी गमले वाली पौध भी दवाई की तरह काम कर सकती है? जी हाँ, हम बात कर रहे हैं अजवायन पत्ता (Thyme या Carom Leaves) की. ये वही अजवायन है जो आपके खाने में तड़के से स्वाद बढ़ाती है और पाचन को भी दुरुस्त रखती है. लेकिन अब सोचिए, अगर यही अजवायन आपके घर की बालकनी या छत पर ताजा-ताजा मिल जाए तो? 

अजवायन पत्ता क्यों है खास?

  • अजवायन का पत्ता सिर्फ एक मसाला नहीं बल्कि आयुर्वेदिक खजाना है.
  • पेट की समस्याओं जैसे गैस, अपच और एसिडिटी में रामबाण.
  • जुकाम-खांसी में राहत देने वाला प्राकृतिक उपाय.
  • खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण शरीर को बीमारियों से बचाते हैं.
  • इसीलिए लोग अब इसे अपने घर में उगाना पसंद कर रहे हैं.

घर में अजवायन पत्ता कैसे लगाएं?

अब सवाल यह है कि इसे लगाया कैसे जाए? तरीका बेहद आसान है और इसके लिए आपको किसी बड़ी खेती की जरूरत भी नहीं.

  1. गमला या पॉट चुनें- 6 से 8 इंच का गमला पर्याप्त है. नीचे पानी निकलने के लिए छोटा सा छेद होना चाहिए.
  2. मिट्टी तैयार करें- साधारण बागवानी वाली मिट्टी में गोबर की खाद या कंपोस्ट मिलाइए. अजवायन को हल्की और उपजाऊ मिट्टी पसंद है.
  3. कलम से लगाएं- अजवायन का पौधा बीज से भी लग सकता है, लेकिन कटिंग या कलम से लगाना आसान और तेज है. एक स्वस्थ शाखा काटकर मिट्टी में लगा दीजिए.
  4. पानी दें- रोजाना ज्यादा पानी देने की जरूरत नहीं. मिट्टी हल्की-सी गीली रहे, यही काफी है.
  5. धूप का इंतजाम करें- अजवायन को धूप बहुत पसंद है. गमले को ऐसी जगह रखें जहां 4-5 घंटे सीधी धूप आती हो.

कितने दिन में मिलेगा हरा-भरा पौधा?

सिर्फ 15 से 20 दिनों में नई-नई हरी पत्तियां निकलने लगेंगी. एक बार पौधा जम जाने के बाद सालों तक पत्तियां तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.

बोनस टिप

अगर आप चाहते हैं कि आपका अजवायन पौधा घना और ज्यादा पत्तियों वाला बने, तो समय-समय पर उसकी हल्की छंटाई करें.

आखिर क्यों लोग कर रहे हैं अजवायन की खेती?

आजकल हेल्थ कॉन्शियस लोग घर में हर्ब गार्डन बना रहे हैं. अजवायन पत्ता उनमें सबसे आसान और फायदेमंद विकल्प है. सोचिए, जब भी पेट दर्द हो या खांसी-जुकाम, तो आपको दवाई की दुकान नहीं दौड़ना पड़ेगा- बस गमले से अजवायन तोड़ें और बना लें घरेलू काढ़ा!

तो अब देर किस बात की? अगली बार बाजार जाने की जगह गमला उठाइए और लगाइए अजवायन पत्ता, ताकि आपका घर बने मिनी-हर्ब गार्डन और सेहत से लेकर स्वाद तक, सब आपके हाथ में रहे.