प्लास्टिक के बोरे में इस तरह उगाएं लहसुन! छोटी जगह में हो जाएगा काम, किसान ने बताया आसान तरीका!
How To Grow Garlic in Small Space: कई ऐसे देसी जुगाड़ हैं जिससे आप कम जगह में ही ढेरों सब्जियों के पौधे लगा सकते हैं और डेली रूटीन में इन सब्जियों को खा सकते हैं. चाहे फिर वो सिर्फ डिब्बा हो, प्लास्टिक के कट्टे या कोई बोतल क्यों न हो. चलिए आपको बताते हैं कैसे...
घर पर लहसुन कैसे लगाएं
- नई दिल्ली,
- 05 जनवरी 2026,
- (Updated 05 जनवरी 2026, 4:14 PM IST)
How To Grow Garlic: बाहर से चाहे कितना भी सब्जी मंगा कर या बना कर खा लो, घर में उगाई गई देसी सब्जी की बात ही अलग होती है. और जब बात लहसुन की हो तो, वह तो सब्जी के लिए सबसे जरूरी इन्ग्रेडियंट है. लेकिन हर किसी के घर में बहुत सारी जगह नहीं होती है और इस वजह से उन्हें लगता है कि वो अपने घर में लहसुन नहीं उगा सकते हैं. ऐसे में कई ऐसे देसी जुगाड़ हैं जिससे आप कम जगह में ही ढेरों सब्जियों के पौधे लगा सकते हैं और डेली रूटीन में इन सब्जियों को खा सकते हैं. चाहे फिर वो सिर्फ डिब्बा हो, प्लास्टिक के कट्टे या कोई बोतल क्यों न हो. चलिए आपको बताते हैं कैसे...
घर पर लहसुन कैसे लगाएं
- सबसे पहले अच्छी क्वालिटी की मिट्टी लें है और उसमें कम्पोस्ट खाद मिला लें. इसमें आपको थोड़ी सी राख भी एड करनी है, क्योंकि इससे फंगस नहीं लगता है. इन तीनों चीजों को अच्छी तरह से हाथों से मिलाएं. इस तरह से आपकी मिट्टी तैयार हो जाएगी.
- अब जो मिट्टी, कम्पोस्ट और राख का मिश्रण बनाया है उसे कट्टे में भर दें. जब कट्टे में मिट्टी भर जाए तो एक पेचकस की हेल्प से इसमें चारों तरफ कम से कम 2-2 इंच की दूरी पर छोटे-छोटे सुराख बना लें.
- लहसुन की सारी कलियां अलग कर लें और जड़ वाले हिस्से की तरह से आप इनको कट्टे में जो सुराख किए हैं उसमें लगा दें.
- ध्यान रखें कि इसके आगे वाला हिस्सा ऊपर की तरफ रहना चाहिए ताकि ग्रो होते वक्त गार्लिक ग्रीन नीचे की तरफ न बढ़े.
- आपको लहसुन की सिंचाई करने के लिए एक प्लास्टिक की बोतल लेनी हो जो कम से कम 2 से ढाई लीटर की हो.
- इसकी तली को काटकर अलग कर दें और ढक्कन को हटाकर कट्टे के बीचों-बीच में गड्ढा खोदकर ये बोतल लगा दें ताकि आप पानी डालें तो ये आराम से नीचे तक मिट्टी में नमी पहुंचा दे.
- ऊपर वाली मिट्टी में कच्चे देसी चने डाल दें, क्योंकि ये खाद का काम भी करते हैं और जब आप सिंचाई करेंगे तो इससे भी साग उग जाएगा.
- इसके बाद कट्टे में पानी डाल दें और जब नमी सूख जाए तो जरूरत के मुताबिक पानी एड करते रहें. आप इसे छोटी-छोटी बोतल, प्लास्टिक के डिब्बों का यूज भी इसी तरह से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: