Curry leavs
Curry leavs
How to grow curry leaves plant fast: कड़ी पत्ता खाने के जायके को दो गुना बढ़ाने का काम करता है, यही कारण है कि इसका इस्तेमाल लगभग हर भारतीय रसोई में किया जाता है. इसके अलावा कड़ी पत्ता सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. ऐसे में अधिकतर लोग इसके पौधे को घर पर ही उगा लेते हैं. हालांकि, इसके पौधे बार-बार सूखे पड़ जाते हैं, ऐसे में करी पत्ता के पौधे को सही देखभाल और उचित तकनीकों से हरा-भरा और घना बनाया जा सकता है. तो चलिए आपको बताते हैं एक ऐसी चीज के बारे में जिसे पौधे में डालने से आपके करी पत्ते का पौधा एकदम हरा भरा हो जाएगा और नई पत्तियां भी आने लगेगी.
हम बात कर रहे हैं केले, संतरी और पपीते के छिलके के बारे में. इन छिलकों में पोटेशियम, फास्फोरस और जिंक जैसे सूक्ष्म तत्व होते हैं जो पत्तियों की चमक और पौधे की ग्रोथ बढ़ाते हैं. इन छिलके से लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने और सही तरीके से इस्तेमाल करने से पौधे की ग्रोथ तेजी से बढ़ने लगती है.
सबसे पहले हार्ड प्रूनिंग करें
करी पत्ता को घना बनाने के लिए आपको सबसे पहले हार्ड प्रूनिंग करें. ऊपर की टहनियों को काटने से पौधा सिर्फ लंबाई बढ़ती है और यही शाखाएं आगे चलकर पौधे को झाड़ीदार और घना बनाती हैं.
सही मिट्टी भी जरूरी
करी पत्ता को नमी पसंद है, अगर आपका पौधा गमले में लगा है, तो सुनिश्चित करें कि मिट्टी में नमी बनी रहे.साथ ही पौधे को उसकी जरूरत के हिसाब से ही पानी दें.
ऐसे बनाएं लिक्विड फर्टिलाइजर
आप केले, संतरी और पपीते के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काटकर पानी से भरी बाल्टी में डालें. इसे ढककर 2-3 दिन के लिए छाया में रख दें और बीच-बीच में मिलाते रहें. 2-3 दिन बाद जब छिलकों का अर्क पानी में आ जाए, तो इसे छान लें. इस घोल के 1 लीटर हिस्से में 5 लीटर सादा पानी मिलाएं. इस मिश्रण को सीधे पौधे की जड़ों में डालें. इसे हफ्ते में दो बार या 10 दिन के अंतर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.
धूप भी है जरूरी
करी पत्ता को कम से कम 4-5 घंटे रोजाना धूप दिखाएं. प्रूनिंग के बाद लिक्विड फर्टिलाइजर का प्रयोग और सही धूप का बैलेंस ही राज है जिससे 10 दिन के अंदर नई टहनियां दिखाई देने लगती हैं.
ये भी पढ़ें: