scorecardresearch

How to make Herbal Oil: घर पर सिर्फ इन चार चीजों से बनाएं हर्बल ऑयल, बाल होंगे लंबे, घने और काले

Herbal Oil Recipe: आज हम आपको बता रहे हैं हर्बल तेल बनाने की रेसिपी, जिसे आप घर पर सिर्फ चार चीजों से तैयार कर सकते हैं. यह तेल बालों को लंबा, घना और काला बनाने में मदद करता है.

How to Make Herbal Oil at Home How to Make Herbal Oil at Home

आजकल हर कोई बालों की किसी न किसी समस्या से परेशान है. किसी के बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो किसी के बहुत ज्यादा झड़ते हैं. बालों की समस्या को ठीक करने के लिए लोग महंगे से महंगे शैंपू-तेल इस्तेमाल करते हैं लेकिन ये चीजें इतनी कारगर नहीं होती हैं. केमिकल युक्त तेल इस्तेमाल करने से बेहतर है घर में बना हर्बल तेल इस्तेमाल करना.  आज हम आपको बता रहे हैं हर्बल तेल बनाने की रेसिपी, जिसे आप घर पर सिर्फ चार चीजों से तैयार कर सकते हैं. यह तेल बालों को लंबा, घना और काला बनाने में मदद करता है.

घर में कैसे बनाएं हर्बल ऑयल?

सामग्री (सिर्फ 4 चीजें):

  • नारियल तेल- 1 कप. यह बालों को पोषण देता है और स्कैल्प को मॉइस्चराइज करता है.
  • मेथी दाना (Fenugreek seeds)- 1 बड़ा चम्मच. झड़ते बालों को रोकता है, डैंड्रफ कम करता है.
  • करी पत्ते (Curry leaves)- 10-15 पत्तियां. बालों को काला करने और बढ़ाने में सहायक.
  • आंवला पाउडर या सूखा आंवला - 1 बड़ा चम्मच. बालों की जड़ों को मजबूत करता है और सफेद बालों को रोकता है.

बनाने का तरीका:

  • एक कढ़ाई में नारियल तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म करें.
  • अब इसमें मेथी दाना, करी पत्ते और आंवला डालें.
  • धीमी आंच पर 7-10 मिनट तक पकाएं, जब तक सब चीज़ें कुरकुरी न हो जाएं और तेल का रंग बदल न जाए.
  • गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें.
  • अब इसे छानकर किसी कांच की शीशी में भर लें.

उपयोग करने का तरीका:

  • हफ्ते में 2-3 बार इस तेल को हल्का गुनगुना करके स्कैल्प में लगाएं.
  • उंगलियों से अच्छे से मसाज करें।
  • कम से कम 1-2 घंटे (या रातभर) छोड़ दें.
  • फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें.

फायदे:

  • बालों की ग्रोथ तेजी से होती है.
  • बाल जड़ से मजबूत होते हैं.
  • सफेद बालों की समस्या में राहत.
  • डैंड्रफ और बाल झड़ना कम होता है.
  • बाल मुलायम, चमकदार और घने बनते हैं.

नोट: अगर चाहें तो इसमें प्याज का रस या अरंडी का तेल भी कुछ मात्रा में मिलाया जा सकता है, लेकिन ये वैकल्पिक हैं.

टिप्स: बालों की सेहत पर खानपान का भी असर पड़ता है. इसलिए एक बैलेंस्ड डाइट मेंटेन करें. 

-------------End---------------------