
क्या आपके घर के गमले वाले पौधे हरे तो रहते हैं लेकिन उनमें फूल नहीं खिलते? आप रोज पानी देते हैं, देखभाल करते हैं लेकिन फिर भी फूल नदारद रहते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. महंगे खाद और केमिकल्स पर पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है. बस 5 रुपये की यह घरेलू चीजें डाल दीजिए, और देखिए कैसे आपका पौधा फूलों से भर जाता है.
5 रुपये का कमाल
जी हां! हम बात कर रहे हैं बेसन (gram flour) की. बेसन न सिर्फ आपकी रसोई में काम आता है बल्कि पौधों के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है. 5 रुपये का बेसन आपके गमले में चमत्कार कर सकता है. इसमें मौजूद प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट और सूक्ष्म पोषक तत्व पौधे की जड़ों को ताकत देते हैं और मिट्टी की उर्वरता को बढ़ा देते हैं.
ऐसे करें इस्तेमाल
सिर्फ इतना करने से पौधे की जड़ों को अतिरिक्त पोषण मिलेगा और कुछ ही हफ्तों में पौधा फूलों से लद जाएगा.
क्यों काम करता है बेसन?
बेसन में नाइट्रोजन और ऑर्गेनिक प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधे की वृद्धि और फूल बनने की प्रक्रिया को तेज करता है. इसके अलावा यह मिट्टी में मौजूद माइक्रोब्स को भी सक्रिय कर देता है. ये माइक्रोब्स पौधे की जड़ों तक पोषण पहुँचाने का काम करते हैं.
केमिकल से बेहतर घरेलू उपाय
आजकल बाजार में तरह-तरह की खाद और स्प्रे आते हैं, जिनमें कई बार हानिकारक केमिकल भी होते हैं. ये पौधों को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, साथ ही मिट्टी की सेहत भी बिगाड़ देते हैं. लेकिन बेसन पूरी तरह से प्राकृतिक और सुरक्षित है.