पौधों को बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर
पौधों को बढ़ाने के लिए फर्टिलाइजर
How to make plants grow faster: क्या आप भी होम गार्डनिंग का शौक रखते हैं, लेकिन आपके पौधों की ग्रोथ रुक गई है? एक पौधे का ग्रोथ ठीक तरीके से हो इसलिए उसे सही मात्रा में मिट्टी, धूप, पानी और उर्वरक चाहिए. इसके लिए ही पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए उन्हें सही खाद देना भी बेहद जरूरी है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं 4 ऐसे असरदार फर्टिलाइजर के बारे में जो आपके पौधों को बढ़ाने में मददगार साबित हो सकते हैं.
रॉक फास्फेट
यह एक प्राकृतिक खनिज है जिसमें फॉस्फोरस (P) भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाने, फूल-फल लाने और समग्र विकास के लिए जरूरी है. इसे सीधा मिट्टी में डाल सकते हैं या पानी में मिलाकर दे सकते हैं. ध्यान रहे कि डालते समय मिट्टी में हल्की नमी होनी चाहिए.
सीवीड फर्टिलाइजर
सीवीड फर्टिलाइजर समुद्री शैवाल से बना एक प्राकृतिक, जैविक खाद है जो पौधों के विकास, फूल, फल और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. इसमें सूक्ष्म पोषक तत्व भरपूर मात्रा में होते हैं. 1 लीटर पानी में 10 ग्राम सीवीड घोलें और सामान्य पानी की तरह पौधों में डाल दें. 6 महीने में केवल एक बार ही डालें. आप इसके दानों को सीधे मिट्टी में भी छिड़क सकते हैं.
एप्सम सॉल्ट
मैग्नीशियम सल्फेट से भरपूर एप्सम सॉल्ट पौधों की पत्तियों को हरा-भरा रखने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 लीटर पानी में 3 से 5 ग्राम एप्सम सॉल्ट घोलकर डालें. यह बेल वाले पौधों जैसे मनी प्लांट या सब्जियों के लिए बहुत फायदेमंद है.
सरसों की खली
फल-फूल के लिए सरसों की खली सबसे बढ़िया खाद माना जाता है. इसका असर 5 दिन में ही दिखने लगता है. 100 ग्राम खली को 1 लीटर पानी में 3 दिन तक भीगने दें. फिर इस घोल में 10 लीटर सादा पानी मिलाकर बहुत पतला कर लें और पौधों में डालें. इसे केवल सर्दियों या ठंडे मौसम में ही इस्तेमाल करें.
तेजी से कैसे बढ़ते हैं पौधे?
बता दें कि, पौधे को तेजी से और बड़ा करने के लिए पानी, हवा, रोशनी, मिट्टी के पोषक तत्व और सही तापमान के साथ-साथ स्नेह और देखभाल भी बेहद जरूरी है. पानी ज्यादा देना या बहुत कम देना- दोनों ही पौधों के लिए नुकसानदायक है. पत्तियों को समय-समय पर चेक करें, खासकर नीचे की तरफ. जरूरत हो तो नीम ऑयल या कीटनाशक स्प्रे करें. हर पौधे को बढ़ने के लिए थोड़ा स्पेस दें. जरूरत हो तो काट-छांट करें ताकि हवा और लाइट बराबर मिले.
ये भी पढ़ें: