scorecardresearch

Winter Tulsi Care Tips: तुलसी के पौधे में डाल दें ये 5 रुपए की चीज, फिर से खिल उठेगी पौधे की ग्रोथ

अगर आप भी सूखते तुलसी के पौधे से परेशान हैं, तो अपनाएं यह 5 रुपए की चीज. जानें कैसे घर पर बना ये फर्टिलाइजर आपकी मदद करेगा पौधे को ग्रो करवाने में फिर से.

Revive Wilted Tulsi plant in winter Revive Wilted Tulsi plant in winter
हाइलाइट्स
  • ये 5 रुपए की चीज डालते ही खिल उठेगा पौधा

  • इसको बनाना या खरीदना है आसान

Wilted Tulsi Revive tips in Winter in hindi तुलसी का पौधा लगभग हर हिंदू घर में पाया जाता है. आयुर्वेद में तुलसी के कई औषधिक गुण बताएं गए हैं. खास कर सर्दियों में तुलसी इम्यूनिटी को बढ़ाने का काम करती है. लेकिन कई बार सही देखभाल न मिलने से इसकी ग्रोथ रुक जाती है और पौधा मुरझाने लगता है. वहीं कई बार पत्तियां पीली पड़ जाती हैं और पौधे में ग्रोथ नहीं दिखता. ऐसे में एक सस्ता और आसान उपाय पौधे की सेहत को दोबारा सुधार सकता है और पौधे की ग्रोथ पहले से अच्छी कर सकती है. सबसे पहले जानेंगे कि क्यों रुका रहा है पौधे का विकाश.

क्यों रुक जाती है तुलसी की ग्रोथ
दरअसल तुलसी के पौधे को सही पोषण न मिलने पर उसकी बढ़त धीमी हो जाती है. कई बार आप कितनी भी केयर कर लें, लेकिन पौधे में विकाश नहीं दिख पाता. दरअसल ऐसा मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी, बार-बार पानी देना या मौसम में बदलाव के कारण ऐसा देखने को मिलता है. जिससे पौधे की ग्रोथ पर प्रभाव पड़ता है. ऐसे समय में प्राकृतिक फर्टिलाइजर पौधे के लिए फायदेमंद माना जाता है.

इस्तेमाल करें सरसों का लिक्विड फर्टिलाइजर
सरसों में प्राकृतिक पोषक तत्व होते हैं, जो मिट्टी की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. सही मात्रा में इस्तेमाल करने पर यह तुलसी के पौधे की जड़ों को पोषण देता है और नई पत्तियों की ग्रो करने का मौका देता है. इसको आप आसानी से घर में भी तैयार कर सकते हैं. लिक्विड फर्टिलाइजर तैयार करने के लिए आपको केवल 5 रुपए से भी कम पीसी हुई सरसों और 1 लीटर साफ पानी चाहिए होता है.

सरसों का लिक्विड फर्टिलाइजर बनाने का तरीका

  • सबसे पहले 1 चम्मच पिसी हुई सरसों को 1 कटोरी पानी में डालें.
  • इस मिश्रण को 24 घंटे तक ढककर रखें, ताकि यह अच्छी तरह फर्मेंट हो जाए.
  • भूल से भी इस फर्मेंटेड पानी को सीधे पौधे पर इस्तेमाल न करें.
  • सबसे पहले इसे 1 लीटर सादे पानी में डाल कर पतला करें.

तुलसी के पौधे में डालने का सही तरीका
तैयार किए हुए घोल को तुलसी के पौधे की मिट्टी में थोड़ा-थोड़ा कर के डालें. ध्यान रखें कि घोल पत्तियों पर न पड़े. इस फर्टिलाइजर का इस्तेमाल 15 से 20 दिन में केवल एक बार करें, क्योंकि इसका असर मिट्टी पर तेज होता है, जिससे पौधे जल भी सकते हैं. याद रखें कि हमेशा पानी मिलाकर ही फर्टिलाइजर का इस्तेमाल सेफ होता है.

 

ये भी पढ़ें 

  • ये भी देखें