scorecardresearch

Kitchen Tips & Tricks: लोहे के तवे को 5 स्टेप में बनाएं नॉन-स्टिक, न डोसा चिपकेगा, न चीला... जानिए क्या है ट्रिक

डोसा, पराठा या चीला बनाने से पहले सिर्फ 5 मिनट में में आप तवे को नॉन-स्टिक बना सकते हैं.

How to Season Iron Tawa How to Season Iron Tawa
हाइलाइट्स
  • किचन के लिए बेहतर है लोहे का तवा

  • बस 5 मिनट में बनेगा नॉन-स्टिक जैसा

अगर आप लोहे का तवा (Iron Tawa) इस्तेमाल करते हैं और चाहते हैं कि वह नॉन-स्टिक की तरह काम करे, तो आप बहुत ही साधारण घरेलू तरीका अपना सकते हैं. जी हां, डोसा, पराठा या चीला बनाने से पहले सिर्फ 5 मिनट में आप तवे को नॉन-स्टिक बना सकते हैं. 

यहां है एक स्टेप-बाय-स्टेप गाइड- कैसे बनाएं लोहे का तवा नॉन-स्टिक सिर्फ 5 मिनट में.

आपको क्या चाहिए:

  • लोहे का तवा (Iron Tawa)
  • सरसों का तेल 
  • गैस चूल्हा

क्या है स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया?

स्टेप 1: तवे को अच्छे से साफ करें

  • अगर तवा नया है या बहुत दिनों से इस्तेमाल नहीं हुआ है, तो पहले उसे स्क्रबर और गर्म पानी से अच्छे से धो लें. 
  • पुराने तवे से जमी हुई ग्रीस या जंग हटाने के लिए थोड़ा नमक और तेल मिलाकर रगड़ें.
  • धोने के बाद उसे अच्छे से सुखा लें. 

स्टेप 2: तवे को गरम करें

  • तवे को गैस पर पूरी आंच पर रखें और गर्म करें ताकि सतह पूरी तरह गर्म हो जाए.

स्टेप 3: तेल की लेयर लगाएं

  • तवे पर तेल (1–2 चम्मच) डालें और इस तेल को चम्मच की मदद से पूरे तवे पर फैलाएं. 

स्टेप 4: तेल को जलने दें 

  • 1–2 मिनट तक तवे को आंच पर गरम होने दें ताकि तेल हल्का जलने लगे.
  • एक-दो मिनट में ही तवे पर से हल्का धुआं उठने लगेगा. 
  • तवे पर पतली नॉन-स्टिक कोटिंग बन जाए. 

स्टेप 5: इस्तेमाल करें

  • तेल जब अच्छे से जल जाए और धुआं आना बंद हो जाए तो गैस को कम कर दें. 
  • तवे को थोड़ा ठंडा होने दें.
  • अब तवा है नॉन-स्टिक की तरह तैयार!

आप इस तवे पर डोसा, बेसन का चीला, पराठा, अंडा, रोटी आदि बना सकते हैं. इस पर कुछ भी चिपकेगा नहीं.  जैसे किसी नॉन-स्टिक तवे पर. हर बार इस्तेमाल करने से पहले बस 5 मिनट यह प्रक्रिया कर लें. 

लोहे के तवे को कैसे धोएं? 

  • लोहे के तवे को एक ही दिन में बार-बार न धोएं. बस गरम पानी से और स्क्रबर से साफ करें.
  • जब आपकी दिन की सभी कुकिंग खत्म हो जाए तो आप तवे को अच्छे से मांजकर रखें. 
  • इसके लिए कोई भी पुराना, इस्तेमाल किया दीया ले लें. अगर नींबू के छिलके भी हों तो और भी अच्छा हो जाएगा. 
  • सबसे पहले तवे पर डिशवॉश डालें और स्टील के स्क्रबर से अच्छे से घिसें. 
  • पानी से धोने के बाद, दीए को उल्टा करके अच्छे से तवे पर रगड़ें. और फिर पानी से धोएं. 
  • अगर आपके पास नींबू के छिलके हैं तो आखिर में तवे के ऊपर नींबू के छिल्के रगड़ें. 
  • इसके बाद, तवे को पानी से अच्छे से धो लें और फिर सूखने के लिए रख दें. 

-----End-------