
How to take care of aloe vera plant: Photo:Unsplash
How to take care of aloe vera plant: Photo:Unsplash सर्दियों में जहां एक तरफ मौसम सुहावना लगता है, वहीं घरों में लगा एलोवेरा प्लांट के लिए ये मौसम थोड़ा मुश्किल होता है. ठंडे मौसम में पौधे की बढ़त धीमी हो जाती है. तापमान गिरते ही एलोवेरा की मोटी हरी पत्तियां पहले हल्की भूरे रंग की दिखने लगती हैं और फिर कुछ ही दिनों में काली होकर गलने लगती हैं.
सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बचाने के लिए आपको न महंगे फर्टिलाइजर की जरूरत है, न ही पौधा बदलने की. आपके किचन में ही मिलने वाली दो चीजों से बनी एक आसान ऑर्गेनिक स्प्रे ठंड में एलोवेरा के पत्तों को दोबारा हरा-भरा और चमकदार बना सकती है.
क्यों काले पड़ते हैं एलोवेरा के पत्ते?
एलोवेरा एक ट्रॉपिकल प्लांट है, जिसे गर्म और सूखे मौसम में तेजी से ग्रोथ मिलती है. जैसे ही तापमान 10°C से नीचे जाता है, इसकी कोशिकाएं सिकुड़ने लगती हैं और पत्तियों में मौजूद जेल फटकर बाहर की तरफ फैलने लगता है. इसके अलावा ठंड में ज़्यादा पानी देना, खराब ड्रेनेज और सुबह देर से धूप मिलना भी पौधे पर असर डालता है.
ठंड में एलोवेरा को कैसे बचाएं
हल्दी और नीम का पानी एलोवेरा के लिए जड़ीबूटी साबिट हो सकता है. दोनों ही पौधे के लिए एंटी-फंगस, एंटी–रॉट और हीलिंग एजेंट की तरह काम करते हैं.
कैसे बना सकते हैं ये ऑर्गेनिक स्प्रे
एक गिलास पानी में 10–12 नीम की पत्तियां उबालें.
पानी आधा रह जाए तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें.
इसमें आधा चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं.
अच्छे से छानकर एक स्प्रे बोतल में भर लें.
यह स्प्रे 2–3 दिनों तक आराम से इस्तेमाल की जा सकती है.
पौधे की काली या भूरे धब्बेवाली पत्तियों पर हल्का-सा स्प्रे करें.
मिट्टी पर स्प्रे न करें, सिर्फ पत्तियों पर करें.
इसे सुबह 9 से 11 बजे के बीच ही लगाएं ताकि धूप मिले और पत्तियां जल्दी सूखें.
हफ्ते में 2 बार स्प्रे करने से एलोवेरा के पत्ते फिर से हरे भरे हो जाएंगे.
यह स्प्रे पत्तियों की ऊपरी परत को हील करती है, कालेपन की स्पीड रोकती है और फंगल रॉट को फैलने से बचाती है.

ठंड में ऐसे करें एलोवेरा की केयर
1. सुबह की धूप जरूर दिखाएं: एलोवेरा के लिए 3-4 घंटे की सॉफ्ट धूप सर्दियों में लाइफलाइन है. इससे पत्तियों की कोशिकाएं एक्टिव रहती हैं और काले पड़ने की समस्या कम होती है.
2. पानी 10–15 दिन में सिर्फ एक बार दें: ठंड में मिट्टी देर से सूखती है. ज्यादा पानी देंगे तो रूट सड़ना तय है और वही सड़न पत्तियों तक फैलकर उन्हें काला कर देती है.
3. पौधे को हवा से बचाकर रखें: सीधी ठंडी हवा एलोवेरा को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. पौधे को दीवार, खिड़की या किसी कवर के पास रखें ताकि ठंडी हवा सीधे न लगे.
4. पॉट की ड्रेनेज सही हो: अगर पानी नीचे से निकल नहीं रहा तो ठंड में पत्तियां जरूर खराब होंगी. पॉट में कम से कम 3-4 छेद होना जरूरी है.
10-12 दिन में दिखने लगेगा असर
नीम-हल्दी वाली यह डीआईवाई ऑर्गेनिक स्प्रे पौधे को ठंड से बचाने का नेचुरल तरीका है. यह न सिर्फ कालेपन को रोकती है बल्कि नई ग्रोथ आने में भी मदद करती है. 10-12 दिन में पत्तियों की चमक वापस आने लगती है और पौधा फिर से हरा भरा दिखाई देने लगेगा.