scorecardresearch

Sadabahar Winter Care: सर्दियों में सदाबहार के फूल हो गए हैं छोटे! पत्ते पीले पड़ने लगे हैं? चायपत्ती के साथ मिलाकर ये चीज डाल दें, ग्रोथ हो जाएगी तेज

थोड़ी-सी देखभाल और सही घरेलू खाद डालकर आप सर्दियों में भी सदाबहार पौधों में दोबारा जान ला सकते हैं. जो चाय की पत्ती हम रोज फेंक देते हैं, वह पौधों के लिए सोना साबित हो सकती है. इसमें नाइट्रोजन और टैनिन जैसे यौगिक होते हैं, जो सर्दियों में धीमी ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं.

Sadabahar Winter Care Sadabahar Winter Care
हाइलाइट्स
  • चायपत्ती की खाद कैसे सदाबहार की ग्रोथ बढ़ा सकती है

  • सदाबहार में ज्यादा फूल पाने के लिए क्या करें

सर्दियों का मौसम शुरू होते ही कई पौधों की ग्रोथ रुक जाती है. वैसे तो सदाबहार पौधे सालभर फूल देते हैं, लेकिन ठंड बढ़ते ही अक्सर देखने को मिलता है कि इनके पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और फूलों का आकार भी छोटा होने लगता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडी हवा, कम धूप और सख्त मिट्टी पौधों की जड़ों पर असर डालती है. जड़ें पोषण ठीक से नहीं ले पातीं, पानी लंबे समय तक मिट्टी में ठहरा रहता है और पौधे की एनर्जी फूल बनाने में खर्च होने के बजाय सिर्फ खुद को बचाने में लग जाती है.

लेकिन अच्छी बात यह है कि थोड़ी-सी देखभाल और सही घरेलू खाद डालकर आप सर्दियों में भी सदाबहार पौधों में दोबारा जान ला सकते हैं. आइए जानते हैं, कौन सी 5 घर की बनी खादें ठंड में इनके लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद हैं.

1. सर्दियों के लिए सबसे अच्छी खाद वर्मी कम्पोस्ट
वर्मी कम्पोस्ट पौधों के लिए बेहतरीन खाद है, जिसमें माइक्रोन्यूट्रिएंट्स, ह्यूमस और ऐसे मिनरल्स मौजूद होते हैं जो पौधों की जड़ों को एक्टिव रखते हैं. सर्दियों में पौधों की मिट्टी ठंडी होने लगती है, जिससे जड़ें पोषण लेना कम कर देती हैं. इस समय वर्मी कम्पोस्ट न सिर्फ मिट्टी को हल्का और सूखा रखता है, बल्कि पौधे की इम्युनिटी बढ़ाता है और फूलों का साइज़ सुधारता है.

कैसे डालें: हर 15 दिन में 2-3 मुट्ठी वर्मी कम्पोस्ट पौधे की मिट्टी पर ऊपरी सतह पर डालें.

2. सरसों की खली डालकर देखें
सर्दियों में फूल आने कम होने का सबसे बड़ा कारण होता है पौधे को पर्याप्त नाइट्रोजन, फॉस्फोरस और पोटैशियम न मिलना. सरसों की खली इन तीनों का प्राकृतिक स्रोत है. यह पौधे की फूल देने की क्षमता बढ़ाती है, पत्तों का पीला पड़ना रोकती है और पौधे की कुल ताकत बढ़ाती है.

कैसे डालें: एक लीटर पानी में 2 बड़े चम्मच खली घोलकर 24 घंटे रखें. यह घोल महीने में एक बार पौधों को दें.

3. केले के छिलके की खाद
ज्यादातर लोग नहीं जानते कि सर्दियों में पौधों को सबसे ज्यादा पोटैशियम की जरूरत होती है. पोटैशियम पौधे की कोशिकाओं को ठंड से बचाने और फूलों का आकार बड़ा रखने में मदद करता है. केले के छिलकों में पोटैशियम भरपूर होता है.

कैसे बनाएं: छिलकों को सुखाकर पीसें और पाउडर बना लें. हर 20 दिन में 1 चम्मच मिट्टी में मिलाएं. या फिर छिलकों को पानी में 2-3 दिन भिगोकर उसका लिक्विड फर्टिलाइजर इस्तेमाल करें.

4. चाय की पत्ती की खाद सबसे बेस्ट
जो चाय की पत्ती हम रोज फेंक देते हैं, वह पौधों के लिए सोना साबित हो सकती है. इसमें नाइट्रोजन और टैनिन जैसे यौगिक होते हैं, जो सर्दियों में धीमी ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं. यह मिट्टी को मुलायम और फ्रेश भी बनाती है.

कैसे डालें: इस्तेमाल की हुई चाय की पत्ती को धोकर सुखाएं. हर 20-25 दिन में 1 मुट्ठी मिट्टी में मिलाएं. याद रखें चायपत्ती अच्छी तरह से सूखी हुई हो.

5. पत्तों का पीला पड़ना रोकेगी राख
सर्दियों में नमी के कारण कई बार पत्तों पर फंगस और कीड़े लग जाते हैं. लकड़ी की राख में मौजूद पोटैशियम और कैल्शियम पौधे की कोशिकाओं को मजबूत करते हैं और मिट्टी में मौजूद कीटाणुओं को खत्म करने में मदद करते हैं. यह पत्तों का पीला पड़ना भी रोकती है.

कैसे डालें: महीने में एक बार 1-2 चम्मच राख मिट्टी के ऊपर छिड़कें. बहुत ज्यादा मात्रा न डालें, नहीं तो मिट्टी का pH बढ़ सकता है.

सर्दियों में सदाबहार की देखभाल के जरूरी टिप्स
सदाबहार पौधों को रोज कम से कम 4-5 घंटे धूप दिलाएं. पानी से बचें-ठंड में मिट्टी देर से सूखती है, इसलिए तभी पानी दें जब मिट्टी सूखी दिखे. मिट्टी को हल्का करें-हफ्ते में एक बार हाथ से मिट्टी को हल्का-ढीला जरूर करें. फंगस से बचाव-अगर मिट्टी पर सफेद परत दिखे तो दालचीनी पाउडर छिड़कें.