plant winter care tips
plant winter care tips
सर्दियों का जो मौसम कुछ लोगों को अच्छा सगता है, वहीं कई हरे-भरे पौधे के लिए कई बार थोड़ा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. ठंड, ओस और कम धूप की वजह से कई बार पौधे ग्रो करना छोड़ देते हैं. लेकिन अगर सही तरीके से देखभाल की जाए, तो सर्दियों में भी पौधे हरे-भरे रह सकते हैं और फूल के साथ सब्जियों से भी लदे रह सकते हैं. घर पर अपनाए जाने वाले कुछ आसान उपाय पौधों की ग्रोथ को बनाए रखने में काफी मददगार साबित होते हैं.
पौष्टिक खाद से मिलेगी गर्माहट और ताकत
सर्दियों में पौधों को अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है. सरसों खली, नीम खली और एप्सम साल्ट का मेल मिट्टी में मिलाने से पौधों को जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं. यह खाद न केवल मिट्टी को उपजाऊ बनाते हैं, बल्कि पौधों को ठंड से लड़ने की ताकत भी देती है, जिससे डालों पर फूल और सब्जियां तेजी से आते हैं.
गुड़ का पानी करेगा मिट्टी को ठंड में भी एक्टिव
हर 15 से 20 दिन में पानी में थोड़ा सा गुड़ मिलाकर पौधे की मिट्टी में डालने से मिट्टी में मौजूद अच्छे जीवाणु सक्रिय रहते हैं. ये जीवाणु पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और उनकी ग्रोथ को तेज करने में मदद करते हैं.
कॉफी पाउडर से बढ़ेगी फूलों की संख्या
कॉफी पाउडर को पौधों की जड़ों के पास डालने से मिट्टी में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फॉस्फोरस की मात्रा बढ़ती है. इससे पौधों की पत्तियां हरी रहती हैं और फूलों की संख्या में भी इजाफा होता है.
सही धूप और सीमित पानी है जरूरी
सर्दियों में पौधों को पानी तभी देना चाहिए जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखी दिखे. ज्यादा पानी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है. साथ ही पौधों को रोज कुछ घंटे धूप में रखना बेहद जरूरी है, ताकि उनकी प्राकृतिक ग्रोथ बनी रहे.
पाले से बचाव है बेहद अहम
रात के समय ओस से पौधों को बचाने के लिए उन्हें किसी हल्के कपड़े या बोरी से ढक देना चाहिए. इससे ओस और ठंडी हवा सीधे पौधों को नुकसान नहीं पहुंचा पाती है.
छंटाई से आएंगी नई कलियां
सर्दियों में समय-समय पर सूखी और पीली पत्तियों को हटाते रहना चाहिए. इससे पौधों की ऊर्जा बेकार हिस्सों में खर्च नहीं होती और नई कलियां आने की संभावना बढ़ जाती है.
ये भी पढ़ें