Winter Plant Care Tips
Winter Plant Care Tips
सर्दियों के मौसम में बेल वाली सब्जियां घर की शोभा बढ़ाती हैं. छत, आंगन या किचन गार्डन में लगी इन बेलों पर जब छोटे-छोटे फल लगते हैं, तो मेहनत सफल होती नजर आती है. लौकी, तोरई, करेला, कद्दू जैसी सब्जियों की बेल न सिर्फ हरियाली बढ़ाती हैं, बल्कि घर के लिए ताजी और शुद्ध सब्जियां भी देती हैं. हालांकि इस मौसम में ठंड, कोहरा और कीड़ों की वजह से कई बार ये छोटे फल खराब होने लगते हैं,
कई बार हैंड पॉलिनेशन के बाद भी फल गिरने लगते हैं. ऐसे में लोग महंगा फर्टिलाइजर खरीदने लगते हैं जो न सिर्फ खर्चीले होते हैं बल्कि पौधों और मिट्टी के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं. लेकिन अच्छी खबर यह है कि इस समस्या का हल आपके किचन में ही मौजूद है. एक साधारण-सा घरेलू मसाला आपके पौधों को कीड़ों से बचाकर उन्हें फिर से हेल्दी बना सकता है.
पौधों पर कीड़ों का हमला क्यों बनता है बड़ी समस्या
सब्जियों और फलों के पौधों पर लगने वाले छोटे-छोटे कीड़े धीरे-धीरे पत्तियों, फूलों और फलों को नुकसान पहुंचाते हैं. कई बार हैंड पॉलिनेशन के बाद भी फल बड़े नहीं हो पाते और सड़ने लगते हैं. समय रहते इन पर नियंत्रण न किया जाए तो पूरी फसल खराब हो सकती है.
हींग का स्प्रे पौधों को रखेगा हेल्दी
किचन में इस्तेमाल होने वाली हींग सिर्फ खाने का स्वाद ही नहीं बढ़ाती, बल्कि आपके पौधों के लिए भी संजीवनी बूटी की तरह काम करती है. हींग की तेज गंध कीड़ों को पौधों के पास आने से रोकती है. यही वजह है कि इसका इस्तेमाल एक प्राकृतिक कीट-नाशक के रूप में किया जा सकता है.
कैसे बनाएं हींग का स्प्रे?
हींग का स्प्रे बनाना बेहद आसान है. एक लीटर साफ पानी लें उसमें एक से दो चुटकी हींग डालें, पानी को अच्छी तरह मिलाएं ताकि हींग घुल जाए. अब इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में भर लें. इस स्प्रे को सुबह या शाम के समय पौधों की पत्तियों पर हल्के हाथ से छिड़कें. ध्यान रखें कि धूप तेज न हो, ताकि पत्तियां झुलसें नहीं.
पौधे में कितनी बार करें इस्तेमाल
हफ्ते में दो बार हींग के स्प्रे का इस्तेमाल करें. कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा. पौधों पर कीड़ों की संख्या कम होगी और पत्तियां ज्यादा हरी व स्वस्थ दिखने लगेंगी. फल भी सुरक्षित रहेंगे और उनका विकास बेहतर होगा.
कैसे करता है हींग काम
हींग की तेज गंध कीड़ों को बिल्कुल पसंद नहीं होती. यह गंध कीड़ों को पौधों से दूर रखने में मदद करती है. खास बात यह है कि यह उपाय सिर्फ कीड़ों को भगाता है, पौधों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता. यही कारण है कि जैविक खेती और घरेलू बागवानी करने वालों के बीच यह तरीका तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. इससे मिट्टी की गुणवत्ता खराब नहीं होती और न ही फल-सब्जियों में किसी तरह का हानिकारक असर रहता है. घर में उगाई जाने वाली सब्जियों और फलों के लिए यह उपाय बेहद सुरक्षित माना जाता है.