
कर्नाटक के रायचूर की रहने वाली जानू देश की पहली ट्रांसजेंडर वेंट्रिलोक्विस्ट आर्टिस्ट बन गई हैं. जयपुर स्थित आरआईसी में आयोजित इंफ्लुएंसर बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स-2025 कार्यक्रम में उन्हें इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया.
संघर्ष से सफलता तक का सफर
जानू का जन्म मुस्लिम परिवार में अब्दुल कद्दुस के रूप में हुआ था. बचपन से ही उन्हें मेकअप करना, साड़ी पहनना और आइने के सामने खुद को निहारना पसंद था. लेकिन उनके हावभाव और बोलने के तरीके से परिवार, खासकर पिता, नाराज़ रहते थे. पिता चाहते थे कि वे इलेक्ट्रिशियन बनें, मगर जानू के मन में लड़कियों जैसी भावनाएं पनप रही थीं.
16 साल की उम्र में जानू ने अपने सपनों की राह चुनने का फैसला किया. बड़ी बहन से मिले 4,000 रुपए लेकर वे बेंगलुरु शिफ्ट हो गईं. वहां उन्होंने प्रोफेशनल मेहंदी आर्टिस्ट के रूप में काम शुरू किया और अपनी कमाई से करीब 9 लाख रुपए खर्च कर जेंडर रिअसाइनमेंट सर्जरी करवाई.
अब्दुल से जानू बनने की कहानी
जानू ने दैनिक भास्कर को बताया, "धर्म, जाति और समुदाय की बातों ने हमेशा मुझे घुटन दी. इसलिए मैंने अपना नाम बदलकर ‘जानू’ रखा. यह नाम प्रेम और समानता की पहचान है, जो हर जेंडर और समुदाय से ऊपर है."
जेंडर बदलने के बाद शुरुआती दिनों में जानू को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. कई बार सूट-सलवार पहनकर लोगों से पैसे मांगने पड़े. समाज के तानों और किन्नर कहकर बुलाए जाने के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी.
वेंट्रिलोक्विज्म की ओर कदम
जानू हमेशा से पेंटिंग, ड्रॉइंग, वर्ली आर्ट, हेयरस्टाइलिंग और मॉडलिंग में रुचि रखती थीं. एक दिन टीवी पर एक कलाकार को पपेट के साथ शो करते देखा तो उन्हें वेंट्रिलोक्विज्म सीखने की प्रेरणा मिली. वेंट्रिलोक्विस्ट वे कलाकार होते हैं जो बिना होंठ हिलाए आवाज निकालने की कला में माहिर होते हैं. ऐसे कलाकार अक्सर एक पपेट (गुड़िया/डॉल) के साथ मंच पर प्रस्तुति देते हैं.
भारत में इस कला के बहुत कम कलाकार हैं, खासकर महिलाएं और पुरुष दोनों ही. जानू ने कोलकाता से ऑनलाइन कोर्स करके यह कला सीखी. उन्होंने कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भी सीखी, ताकि प्रदर्शन के दौरान दर्शकों से बेहतर जुड़ सकें.
नई पहचान, नया सपना
जानू फिलहाल बीए फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं और देशभर में अपने पपेट शो प्रस्तुत कर रही हैं. उन्होंने साबित कर दिया कि हिम्मत, मेहनत और जुनून के दम पर कोई भी अपनी पहचान खुद बना सकता है.
-------------End---------------