scorecardresearch

Viral Video: अमेरिका के Wallmart Store में दाल, बिस्किट की कीमतें जानकर चौंक जाएंगे आप, देखें वायरल वीडियो

वीडियो में रजत वॉलमार्ट की गलियों में चलते हुए भारतीय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स दिखाते नजर आते हैं.

An Indian man captured Indian products at Walmart in Dallas.(Instagram/ouramericandream.vlogs) An Indian man captured Indian products at Walmart in Dallas.(Instagram/ouramericandream.vlogs)

अमेरिका में रहने वाले एक भारतीय व्यक्ति ने हाल ही में डलास के वॉलमार्ट स्टोर से भारतीय फूड प्रोडक्ट्स का वीडियो शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है. इस वीडियो को रजत और शिल्पा ने अपने संयुक्त इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. 

भारतीय प्रोडक्ट्स से भरे अमेरिकी स्टोर
वीडियो में रजत वॉलमार्ट की गलियों में चलते हुए भारतीय ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स दिखाते नजर आते हैं. हिंदी में बोलते हुए उन्होंने बताया:
"दोस्तों, चलिए मैं आपको कुछ भारतीय प्रोडक्ट्स दिखाता हूं जो यहां अमेरिका के वॉलमार्ट में मिल जाते हैं. यह डलास का वॉलमार्ट है. यहां आपको रॉयल ब्रांड की मसूर दाल और मूंग दाल करीब 4 डॉलर में मिल जाएगी. हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन 4 डॉलर में, और उनका आलू भुजिया भी 4 डॉलर का है. पारले का हाइड एंड सीक बिस्किट करीब 4.5 डॉलर का है. इस शेल्फ को देखिए — यहां पारले-जी, गुड डे, बिरयानी मसाला, तंदूरी मसाला, बटर चिकन सॉस और कई अन्य चीजें रखी हैं. यहां डलास में इतने भारतीय ग्राहक हैं कि वॉलमार्ट को ये प्रोडक्ट्स स्टॉक करने पड़ते हैं.”

वीडियो पर ओवरले टेक्स्ट में लिखा था: “Indian food items at Walmart in Dallas”

इस वीडियो ने दर्शकों का ध्यान इसलिए भी खींचा क्योंकि इसमें पारले-जी, हाइड एंड सीक, गुड डे, हल्दीराम जैसे भारतीय ब्रांड्स को अमेरिकी सुपरमार्केट की शेल्फ़ पर देखा गया. मसाले, रेडी-टू-कुक सॉस और स्नैक्स देखकर कई प्रवासी भारतीयों को नॉस्टैल्जिया का फील आया.

कीमतों पर यूज़र्स की मिला रिस्पॉन्स 
वीडियो के वायरल होने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा कीमतों को लेकर हुई. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने प्रोडक्ट्स की ऊंची कीमतों पर हैरानी जताई. एक यूज़र ने लिखा, "4 डॉलर का हाइड एंड सीक बिस्किट? यानी करीब 320 रुपये! इंडिया में तो यह सिर्फ 20 रुपये में मिलता है. आधा किलो दाल लगभग 400 रुपये? वाह, बहुत महंगा है." कनाडा में रहने वाले एक अन्य व्यक्ति ने तुलना करते हुए कहा, "यहां कनाडा के रेट्स की तुलना में भी काफी महंगा लग रहा है." एक अन्य यूज़र ने सीधा लिखा, "यह बहुत महंगा है." 

------------End----------------