scorecardresearch

सिर्फ एक दिन मैगी बेचकर इंफ्लूएंसर ने कमा लिए इतने कि अच्छे-अच्छों की सैलरी फीकी पड़ गई

वीडियो में कंटेंट क्रिएटर बादल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पहाड़ों में एक दिन के लिए मैगी का स्टॉल लगाया. इस दौरान उनके पास एक टेबल, एलपीजी सिलेंडर और जरूरी सामान मौजूद था.

एक दिन मैगी बेचकर इंफ्लूएंसर ने कमा लिए हजारों एक दिन मैगी बेचकर इंफ्लूएंसर ने कमा लिए हजारों
हाइलाइट्स
  • मैगी बेचकर एक दिन की कमाई ने उड़ाए होश

  • लोगों ने कहा- अब जॉब छोड़ने का वक्त आ गया

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कंटेंट क्रिएटर का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दावा किया गया है कि उसने पहाड़ों में मैगी बेचकर एक ही दिन में करीब 21 हजार रुपए की कमाई की. 

पहाड़ों में लगाया मैगी का स्टॉल
वीडियो में कंटेंट क्रिएटर बादल ठाकुर ने बताया कि उन्होंने पहाड़ों में एक दिन के लिए मैगी का स्टॉल लगाया. इस दौरान उनके पास एक टेबल, एलपीजी सिलेंडर और जरूरी सामान मौजूद था. उन्होंने ग्राहकों को दो तरह की मैगी ऑफर की नॉर्मल मैगी 70 रुपए प्लेट और चीज मैगी 100 रुपए प्लेट.

मैगी बेचकर एक दिन में कमाए 21 हजार
बादल के मुताबिक, दिनभर में उन्होंने करीब 300 से 350 प्लेट मैगी बेची. इसी आधार पर उन्होंने अपनी कुल कमाई करीब 21 हजार रुपए बताई. Selling Maggi in Mountains for a Day कैप्शन के साथ शेयर किए गए इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. कई लोगों ने कैलकुलेट करते हुए कहा कि अगर रोज इतनी कमाई हो तो महीने में 6 लाख रुपए से ज्यादा की इनकम हो सकती है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Badal Thakur (@yeah_badal)

लोगों ने कहा- अब जॉब छोड़ने का वक्त आ गया
एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'क्या अब मुझे अपनी नौकरी छोड़ देनी चाहिए?' वहीं कुछ लोगों ने पहाड़ी इलाकों में मैगी की जबरदस्त डिमांड को इसकी वजह बताया और इसे हिल स्टेशनों का सबसे पसंदीदा स्ट्रीट फूड कहा.

लोगों ने सोशल मीडिया पर लिए मजे
कई यूजर्स ने यह भी लिखा कि पहाड़ों में काम करना आसान नहीं है. माइनस डिग्री तापमान, खराब मौसम और रोज की मेहनत को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. एक यूजर ने लिखा, कमाई ठीक है, लेकिन -10 डिग्री में रोज काम करना हर किसी के बस की बात नहीं.' एक ने लिखा, अब पता चला पेंगुइन पहाड़ों में मैगी बेचने जा रहा है.