
आईआरसीटीसी के लखनऊ स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से शिलांग, चेरापूंजी, मायलंग, डौकी, काजीरंगा एवं गुवाहटी घूमने के लिए 25 जनवरी 2023 से 31 जनवरी 2023 तक यानि सात दिन और 6 रातों का हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया जा रहा है. इस टूर में पर्यटकों को लखनऊ से गुवाहटी जाने/आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है.
खान-पान और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. इस यात्रा के दौरान चेरापूंजी में मौसमई गुफा, सेवन सिस्टर वाटर फाल्स, नोहकलिकाई वाटर फाल्स और एलीफेंटा वाटर फाल्स, शिलांग में एशिया का सबसे स्वच्छ गाँव मावल्यन्नॉंग का भ्रमण, डौकी, काजीरंगा नेशनल पार्क डॉन वास्को म्यूजियम, यूमियाम लेक, गुवाहाटी में कामाख्या देवी के दर्शन एवं स्थानीय भ्रमण कराया जाएगा.
जानिए कितना होगा किराया
इस हवाई टूर के लिए एक व्यक्ति के अकेले होटल के रूम में ठहरने पर पैकेज मूल्य 54200 रुपए का होगा.जबकि दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 39500 रुपए प्रति व्यक्ति होगा. वहीं तीन लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 37600 रुपए प्रति व्यक्ति होगा.
इस तरह करें बुकिंग
बुकिंग के संदर्भ में जानकारी देते हुए आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस पैकेज टूर की बुकिंग 'पहले आओ, पहले पाओ' के आधार पर की जाएगी. सिन्हा ने बताया कि इच्छुक व्यक्ति कानपुर रेलवे स्टेशन एवं लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं. आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. अधिक जानकारी एवं बुकिंग के लिये इन नंबरों पर भी संपर्क किया जा सकता है. लखनऊ - 8287930911/8287930902 . कानपुर - 8287930930/8287930927