scorecardresearch

मां की मौत छुपाकर तीन साल तक पेंशन लेती रही महिला, उन पैसों से करती थी ये काम

कैथरीन बर्न की मां साल 2019 में ही गुजर गई थी लेकिन उन्होंने न तो इसकी जानकारी दी और न ही मौत को रजिस्टर कराया. इसके बजाय वह ड्रॉहेडा के वेस्ट स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस से लगातार पेंशन और भत्ता लेती रहीं.

 pension pension
हाइलाइट्स
  • आयरलैंड की महिला ने तीन साल तक मां की पेंशन ली

  • कोर्ट ने लगाया जुर्माना

आयरलैंड के काउंटी मीथ से फर्जीवाड़ा का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपनी मां की मौत के तीन साल बाद तक उनकी पेंशन और देखभाल भत्ता (Carer’s Allowance) लेती रहीं. हैरानी की बात तो ये है कि किसी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. महिला का नाम कैथरीन बर्न बताया जा रहा है. 

2019 में ही हो गई थी मां की मौत
कैथरीन बर्न की मां साल 2019 में ही गुजर गई थी लेकिन उन्होंने न तो इसकी जानकारी दी और न ही मौत को रजिस्टर कराया. इसके बजाय वह ड्रॉहेडा के वेस्ट स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस से लगातार पेंशन और भत्ता लेती रहीं. जब महिला से ऐसा करने की वजह पूछी गई तो उसने जो जवाब दिया वो हैरान करने वाला था.

महिला ने तीन साल तक मां की पेंशन ली

मां की कब्र पर फूल चढ़ाती थी महिला
ये फ्रॉड एक रूटीन जांच के दौरान सामने आई. कोर्ट ने कहा, महिला शोक में डूबी हुई थी, लेकिन मौत की सूचना न देना और उसका पंजीकरण न कराना गंभीर चूक है. जब महिला से पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा, "यह मेरी मां को ज़िंदा रखने का एक तरीका था. मैं उन पैसों से मां की कब्र पर फूल चढ़ाती थी. मैं एक-एक पैसा वापस करूंगी."

सम्बंधित ख़बरें

पैसे का इस्तेमाल कहां किया गया
कोर्ट को बताया गया कि उन्होंने यह पैसा अपने लिए नहीं, बल्कि अपनी मां की कब्र पर फूल चढ़ाने जैसे कामों में खर्च किया. महिला उन पैसों से लग्जरी जिंदगी नहीं जी रही थी न ही खुद पर खर्च कर रही थी.

कोर्ट ने लगाया जुर्माना
हालांकि कोर्ट के आदेश के बाद कैथरीन बर्न ने पैसे वापस करना शुरू कर दिया है. उन्हें हर हफ्ते €120 अगले 10 सालों तक देने हैं. यदि वह भुगतान जारी रखती हैं, तो उन्हें जेल की सजा नहीं भुगतनी होगी. इसके साथ ही उन्हें 240 घंटे की सामुदायिक सेवा (community service) भी करनी होगी.