scorecardresearch

ITBP की महिला पर्वतारोहियों ने Mount Nun किया फतह, 7,145 मीटर की ऊंचाई पर दिखाई बहादुरी, अगला लक्ष्य माउंट एवरेस्ट

इस मिशन का नेतृत्व 56 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट भानिता ने किया. टीम ने कठिन परिस्थितियों और खतरनाक मौसम के बीच 15 दिन में यह चुनौतीपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया.

ITBP All-Women Team Conquers Mount Nun at 7,135m ITBP All-Women Team Conquers Mount Nun at 7,135m

ITBP (इंडियन टेक्स्टाइल बॉर्डर पुलिस) की सभी महिला पर्वतारोहियों की टीम ने माउंट नुन (7,135 मीटर) की चोटी फतह कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस मिशन का नेतृत्व 56 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट भानिता ने किया. टीम ने कठिन परिस्थितियों और खतरनाक मौसम के बीच 15 दिन में यह चुनौतीपूर्ण अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया.

मिशन की चुनौतियां

  • इस उच्च हिमालयी मिशन में टीम ने कई कठिनाइयों का सामना किया:
  • अत्यधिक ठंड और ऊंचाई के कारण होने वाली बीमारियां
  • बर्फीले ढलानों और ग्लेशियरों पर तकनीकी चढ़ाई
  • शारीरिक और मानसिक सहनशक्ति की आवश्यकता
  • अप्रत्याशित और गंभीर मौसम
  • विशेष पर्वतारोहण उपकरण जैसे आइस एक्स, क्रैम्पन और फिक्स्ड रोप्स का इस्तेमाल
  • खतरनाक और दरारों भरी सतह पर सुरक्षित नेविगेशन

भानिता ने बताया कि “कठिनाइयां थीं, लेकिन टीम की लगन और साहस ने हमें चोटी तक पहुंचाया.”

महिला सशक्तिकरण और ITBP की परंपरा
ITBP के DG राहुल रसगोत्रा ने बताया कि इस मिशन ने महिला सशक्तिकरण और ITBP की पर्वतारोहण परंपरा में एक गौरवशाली अध्याय जोड़ा है. उन्होंने कहा कि अगले तीन सालों तक हर साल ITBP की टीम माउंट एवरेस्ट पर अभियान करेगी, और इस बार यह अभियान सिर्फ महिला टीम के द्वारा किया जाएगा.

टीम लीडर भानिता ने कहा, “हमें सभी महिला टीम बनाने का आदेश हेडक्वार्टर्स से मिला. हमने 18-35 वर्ष की आयु वर्ग की महिला पर्वतारोही चुनी. यह युवा और फिट टीम माउंट एवरेस्ट के लिए तैयार है. प्रशिक्षण पर जोर देंगे और मुझे पूरा भरोसा है कि हम एवरेस्ट फतह कर पाएंगी.”

अगला लक्ष्य: माउंट एवरेस्ट
टीम की इस सफलता ने ITBP में साहस और उच्च हिमालयी पर्वतारोहण के प्रति उत्साह को बढ़ाया है. अब ये महिलाएं माउंट एवरेस्ट (8,848 मीटर) को फतह करने के लिए अपनी तैयारी में जुट चुकी हैं.

(कमलजीत संधु की रिपोर्ट)

--------End------------