scorecardresearch

Jaipur: पुलिस स्टेशन हो तो ऐसा! कुक की बेटी की शादी में बने घरवाले, निभाई रस्में

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कालवाड़ पुलिस थाने के कर्मचारियों ने एक साथी कर्मचारी की बेटी की शादी में रस्में निभाई. महिला हिम्मत कंवर थाने में कुक का काम करती हैं. उनके पति का निधन हो चुका है. लेकिन जब उनकी बेटी की शादी हुई तो पूरा थाना परिवार वाले बन गए.

पुलिसवालों ने कुक की बेटी की शादी कराई पुलिसवालों ने कुक की बेटी की शादी कराई

जयपुर के कालवाड़ पुलिस थाने के स्टाफ ने यह साबित कर दिया कि वर्दी सिर्फ कानून की नहीं, इंसानियत और करुणा की भी पहचान होती है. थाने में पिछले दस वर्षों से पुलिसकर्मियों के लिए भोजन बनाने वाली महिला कुक हिम्मत कंवर की बेटी गामिनी कंवर की शादी में थाने का पूरा स्टाफ ऐसे शामिल हुआ, जैसे कोई अपना ही परिवार हो. हिम्मत कंवर के पति के निधन के बाद से ही पुलिसकर्मी उनका सहारा बन गए थे और जब बेटी की शादी की घड़ी आई, तो सबने मिलकर मामा और नाना का फर्ज निभाया.

इंसानियत की मिसाल-
इस अनोखी पहल की अगुवाई थाना प्रभारी (SHO) नवरत्न धोलिया ने की. उनके नेतृत्व में पूरा स्टाफ मालीवाड़ा गांव पहुंचा, जहां शादी का आयोजन था. पुलिसकर्मियों ने न केवल अपनी मौजूदगी दर्ज कराई, बल्कि बेटी के प्रति रिश्ते की सारी मर्यादाएं निभाईं. उन्होंने मिलकर ₹6.21 लाख का ‘भात’ भरा, जिसमें ₹4.21 लाख नकद, ₹2 लाख के जेवर और गृहस्थी का पूरा सामान शामिल था. बर्तन, बेड, रजाई, और जरूरत की अन्य वस्तुओं से लेकर सब कुछ उन्होंने अपने परिवार की तरह दिया.

पुलिसवालों ने निभाई रस्में-
इस मौके को खास बनाने के लिए पुलिसकर्मी केवल मेहमान नहीं बने, बल्कि रस्मों में पूरी श्रद्धा से हिस्सा लिया. ढोल-नगाड़ों की थाप पर थाने से बारात की तरह रवाना होकर, पूरा पुलिस परिवार पैदल विवाह स्थल तक पहुंचा. वहां SHO नवरत्न धोलिया ने ‘नाना’ की भूमिका निभाई, जबकि अन्य पुलिसकर्मियों ने ‘मामा’ बनकर दुल्हन गामिनी कंवर को चुनरी ओढ़ाई, तिलक किया और सभी पारंपरिक रस्में निभाईं. पूरा माहौल भावनाओं और अपनत्व से भर गया.

सोशल मीडिया पर चलाई मुहिम-
इस मानवीय पहल के लिए आर्थिक सहयोग भी अनोखे तरीके से जुटाया गया. पुलिसकर्मियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक मुहिम शुरू की, जिससे आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. हर एक योगदान ने इस विवाह को न सिर्फ भव्य बल्कि भावनात्मक रूप से यादगार बना दिया.

जब गामिनी कंवर की शादी की रस्में पूरी हुईं, तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम थीं. हिम्मत कंवर की आंखों से आभार के आंसू झलक पड़े. उन्होंने भावुक होकर कहा कि पति के जाने के बाद मैंने सोचा था, अब जिंदगी में सहारा नहीं बचेगा. लेकिन पुलिस परिवार ने मुझे अपनाया, बेटी की शादी में मामा-नाना बनकर जो किया, उसे मैं जिंदगी भर नहीं भूल पाऊंगी.

यह घटना सिर्फ एक विवाह की कहानी नहीं, बल्कि उस मानवीय संवेदना की मिसाल है, जो पुलिस वर्दी के भीतर धड़कते दिल की ताकत को दिखाती है. कालवाड़ थाना स्टाफ ने यह साबित कर दिया कि ड्यूटी सिर्फ अपराधियों को पकड़ने या कानून लागू करने तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में भरोसे, दया और रिश्तों की डोर मजबूत करने का भी नाम है.

जयपुर का यह प्रसंग आज पूरे राजस्थान ही नहीं, देशभर में इंसानियत की नई परिभाषा लिख रहा है, जहां पुलिस और जनता के बीच की दूरी नहीं, बल्कि रिश्तों की गर्माहट दिखाई देती है. कालवाड़ थाने की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बन चुकी है, जहां वर्दी ने रिश्ते निभाए, और इंसानियत ने कानून से बड़ी जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें: