
मार्केट में आम आने लगे हैं. भारत में भी तरह-तरह के आम मिलते हैं जिनकी कीमत 50-100 रुपए से लेकर 200 रुपए प्रति किलो तक होती है. कुछ ऐसे आम भी हैं, जो 500 रुपए से 1000 हजार रुपए किलो तक भी बिकते हैं. लेकिन क्या आपने कभी कोई ऐसा आम खाया है जिसकी कीमत 19,000 रुपये हो...ये कीमत एक किलो आम की नहीं बल्कि सिर्फ एक आम की है. कीमत सुनकर आपके भी होश उड़ गए ना... ये दुनिया के सबसे महंगे आम हैं.
एक आम की कीमत 19 हजार
ब्लूमबर्ग के अनुसार, जापान में एक किसान आमों को 19,000 एक पीस की कीमत पर बेच रहा है. इस किसान का नाम हिरोयुकी नाकागावा है जोकि जापान के बर्फीले इलाके तोकाची में सर्दियों में ग्रीनहाउस के अंदर बिना किसी कीटनाशक के आमों की पैदावार करते हैं. दिसंबर के साफ दिन में बाहर का तापमान -8C होता है, लेकिन ग्रीनहाउस के अंदर थर्मामीटर 36C के आसपास रहता है. और इसी में ये आम उगते हैं.
दुनिया के सबसे महंगे आम
दरअसल नाकागावा एक सीजन में केवल 5,000 आम ही उगाते हैं. नाकागावा ने कभी सोचा भी नहीं था कि ग्रीनहाउस खेती में इस छोटे प्रयोग से एक दिन वे दुनिया के सबसे महंगे आम बेच पाएंगे. वे कहते हैं, मैं यहां प्रकृति से कुछ प्राकृतिक बनाना चाहता था. लेकिन पहले किसी ने मुझे गंभीरता से नहीं लिया और अब मुझसे दुनिया के सबसे महंगे आम खरीदते हैं. पेट्रोलियम का कारोबार छोड़कर नाकागावा ने आम की पैदावार शुरू की थी. नाकागावा का मानना है कि सर्दियों के महीनों में भी फल उगाना संभव है. उन्होंने अपने आम को Hakugin no Taiyo के रूप में ट्रेडमार्क किया है.
ये है पैदावार का तरीका
वे सर्दियों के महीनों में पड़ने वाली बर्फ को जमा करते हैं और गर्मियों में इसका इस्तेमाल अपने ग्रीनहाउस को ठंडा करने के लिए करते हैं. जिससे फलों को पकने में देरी होती है. फिर सर्दियों में वह ग्रीनहाउस को गर्म करने के लिए प्राकृतिक गर्म झरनों का इस्तेमाल करते हैं और बिना मौसम के लगभग 5,000 आमों की पैदावार करते हैं.