scorecardresearch

डैंड्रफ, बालों का झड़ना या सिर में जूं की है परेशानी? जावेद हबीब का यह नुस्खा रहेगा कारगर

बालों में डैंड्रफ, बालों का झड़ना या सिर में जूएं (head lice) जैसी समस्याएं आम हो सकती हैं. जूं अक्सर सीधे संपर्क से फैलते हैं.

Jawed Habib Jawed Habib

अगर आप अक्सर पॉल्यूशन (धूल और प्रदूषण) के संपर्क में हैं या संतुलित आहार नहीं लेते, तो इसका असर सिर्फ स्वास्थ्य पर नहीं, बल्कि आपके बालों पर भी दिखता है. बालों में डैंड्रफ, बालों का झड़ना या सिर में जूएं (head lice) जैसी समस्याएं आम हो सकती हैं. जूं अक्सर सीधे संपर्क से फैलते हैं.

बनाए यह आसान-सा मास्क
हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बताया कि सिर्फ दो सामग्री से इन तीनों समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.

इस मास्क में ये दोनों सामग्री हैं:

  • कपूर (Camphor)- आधा चम्मच
  • नारियल तेल (Coconut Oil)- 2 चम्मच

आप पूजा में इस्तेमाल होने वाला कपूर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

मास्क बनाने और लगाने का तरीका

जावेद हबीब ने बताया कि मास्क बनाने के लिए:

  • एक कपूर की गोली लें और इसे थोड़े नारियल तेल में मिलाएं.
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें.
  • सिर की जड़ों पर लगाएं, क्योंकि यही जगह आमतौर पर समस्या होती है.

मास्क हटाने की विधि

  • मास्क लगाने के बाद इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें.
  • फिर किसी भी सामान्य शैम्पू से धो लें.

जावेद हबीब का कहना है कि आपका स्कैल्प साफ़ हो जाएगा. मास्क को रात भर लगाने की जरूरत नहीं, सिर्फ धोने से 10 मिनट पहले लगाएं. इसे सप्ताह में एक बार इस्तेमाल करना पर्याप्त है.

नोट: यह जानकारी केवल सामान्य जानकारी के लिए है. किसी भी मेडिकल समस्या में हमेशा डॉक्टर की सलाह लें.

--------End-------