
झांसी की वीरांगना नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन महिलाओं ने अनोखे अंदाज़ में मनाया. 16 सितंबर की रात जैसे ही घड़ी ने 12 बजाए और 17 सितंबर का आगाज़ हुआ, वैसे ही ओम शांति नगर कॉलोनी में उज्जवला फाउंडेशन की 20 से 25 महिलाएं इकट्ठा हुईं और केक काटकर पीएम मोदी का जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
महिलाओं ने खुद तैयार किया केक
फाउंडेशन की महिलाओं ने बताया कि यह केक उन्होंने खुद अपने हाथों से बनाया. सभी महिलाओं ने एक स्वर में प्रधानमंत्री की दीर्घायु और राष्ट्र की प्रगति की कामना की. संस्थान की सदस्य सुमन साहू ने कहा, “हम तो हमेशा अपना और बच्चों का जन्मदिन मनाते ही हैं, पर आज हमने सोचा कि क्यों न देश के प्रधानमंत्री मोदी जी का जन्मदिन भी रात 12 बजे मनाया जाए. मोदी जी ने महिलाओं के लिए इतने कार्य किए हैं कि आज हम आत्मनिर्भर और सशक्त होकर रात में भी बेखौफ एकत्र होकर यह उत्सव मना सकते हैं. मोदी है तो मुमकिन है.”
साधारण घर से उठकर पहुंचे ऊंचाइयों पर
कॉलोनी निवासी गुरुवक्चनी खन्ना ने कहा, “मोदी जी ने महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. मैं भी एक महिला होने के नाते गौरवान्वित हूं कि हमने रात 12 बजे उनका जन्मदिन मनाया. वे साधारण घर से निकलकर इतनी ऊंचाई तक पहुंचे हैं, इसमें उनकी मां के आशीर्वाद और उनके परिश्रम की बड़ी भूमिका है.”
75वां जन्मदिन बना खास
महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया और संकल्प लिया कि वे भी समाज और देश की प्रगति में योगदान देंगी.
(अजय झा की रिपोर्ट)
-----------End------------