
दुल्हन के शादी से पहले भागने की खबरें तो आपने खूब सुनी होगी लेकिन क्या कभी ये सुना है कि दूल्हा सेहरा बनने से पहले भी घर छोड़कर भाग जाए. कन्नौज के सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजीगंज मोहल्ले में उस वक्त खुशियों का माहौल मातम में बदल गया, जब दूल्हा शादी से एक दिन पहले ही फरार हो गया. दुल्हन फरीबा हाथों में मेहंदी रचाए दूल्हे का इंतजार करती रही लेकिन दूल्हा बारात लेकर आया ही नहीं.
शादी से एक दिन पहले ही घर से फरार हो गया दूल्हा
घटना हाजीगंज मोहल्ले की है, जहां 10 मई को एक घर में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं. घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे, रिश्तेदार जुटे हुए थे और दुल्हन खुशी से झूम रही थी. लेकिन जैसे-जैसे शाम का वक्त हुआ और बारात नहीं पहुंची, वैसे-वैसे घरवालों की चिंता बढ़ने लगी.
जब देर होने लगी, तो दुल्हन के परिवार ने शहर के चिरैयागंज मोहल्ले में रहने वाले दूल्हे के परिवार से संपर्क किया. वहां से जो खबर मिली, उसने सभी को चौंका दिया. परिजनों ने बताया कि दूल्हा बिलाल शादी से एक दिन पहले ही घर से फरार हो गया है और अब वह शादी नहीं करना चाहता.
और शादी से मुकर या बिलाल
इस सूचना के मिलते ही घर में सन्नाटा छा गया. दुल्हन फरीबा की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे. वह हाथों में लगी मेहंदी और दूल्हे की तस्वीर को देखती रह गई. बताया जा रहा है कि दूल्हा और दुल्हन पहले से एक-दूसरे को जानते थे और दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था. इसी के चलते दुल्हन ने अपने घरवालों को शादी के लिए राजी कर लिया था.
बारात 10 मई को आनी थी, लेकिन उससे पहले ही बिलाल शादी से मुकर गया और गायब हो गया. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन के घरवालों को सामाजिक रूप से भी शर्मिंदगी उठानी पड़ी. अब दुल्हन के परिवार ने स्थानीय पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की मांग की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट