scorecardresearch

ससुराल वालों को नींद की गोलियां खिलाकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन, तीन दिन पहले ही हुई थी शादी

शादी की खुशियों में डूबे एक परिवार की जिंदगी उस वक्त ठहर सी गई जब उनकी नवविवाहिता बहू शादी के तीसरे दिन ही लाखों के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गई.

कानपुर की लुटेरी दुल्हन कानपुर की लुटेरी दुल्हन
हाइलाइट्स
  • शादी के तीसरे दिन लाखों रुपए और जेवर लेकर फरार हुई

  • कानपुर के व्यापारी की शादी कराना पड़ा भारी

कानपुर में एक दिलचस्प और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. व्यापारी महेश गुप्ता ने अपने बेटे रमन की शादी बड़े धूमधाम से की, लेकिन शादी के तीसरे दिन ही दुल्हन सबको नींद की गोलियां खिलाकर फरार हो गई. परिवार वाले जब जागे तो दुल्हन, पैसे और जेवर दोनों गायब थे. महेश गुप्ता ने मामले की शिकायत बिल्हौर कोतवाली में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शादी कराने वालों के भी सुराग लगा रही है। जांच के लिए टीम आजमगढ़ भी भेजी जा रही है।

दरअसल व्यापारी महेश गुप्ता के बेटे रमन गुप्ता की शादी 27 अगस्त को आजमगढ़ जिले के जोकाहार गांव की एक युवती से हुई थी लेकिन 31 अगस्त की सुबह जब परिवार नींद से जागा तो सबके होश उड़ गए. बहू, जेवर और तिजोरी का सारा पैसा गायब था.

110000 रुपए में तय हुई थी शादी
महेश गुप्ता ने बताया कि बेटे की शादी के लिए कई जगह बात की, लेकिन बात नहीं बन रही थी. तभी तीन लोगों ने लड़की तय कराने की बात की और शर्त रखी कि इसके बदले उन्हें 1.10 लाख रुपए देने होंगे. शादी तय हुई और महेश गुप्ता ने तय रकम दलालों को दे दी. 28 अगस्त को आजमगढ़ में शादी हुई और बहू को विदा कराकर वह कानपुर के बिल्हौर स्थित घर ले आए.

खाने में मिली थीं नींद की गोलिया
पहले दो दिन सब कुछ सामान्य था. घर में नई बहू आई थी, सब खुश थे. बहू सबका ध्यान रख रही थी, खाना बना रही थी. तीसरे दिन यानी 30 अगस्त की रात भी बहू ने सबके लिए खाना बनाया और खुद अपने हाथों से सभी को परोसा भी. 31 अगस्त की सुबह जब परिवार के लोग नींद से जागे, तो सिर भारी लग रहा था, हाथ-पैर सुन्न से थे. थोड़ी देर बाद जब होश में आए तो देखा कि अलमारी खुली पड़ी है और बहू गायब है.

सारा माल लेकर रफूचक्कर हुई लुटेरी दुल्हन
घर की तिजोरी में रखे गए करीब 3 लाख रुपए नकद और सोने-चांदी के जेवर नदारद थे। साथ ही बहू के सभी कपड़े और सामान भी नहीं थे. घर के दरवाजे खुले थे और बाहर कोई सुराग नहीं मिला. परिजन समझ गए कि बहू ने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर सभी को सुला दिया और रात में घर से सारा सामान लेकर फरार हो गई.

पुलिस में की गई शिकायत
महेश गुप्ता ने बिल्हौर कोतवाली में इस घटना की शिकायत की है. एसीपी अमरनाथ यादव ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने शादी कराई थी, उन्हें ट्रेस किया जा रहा है. आशंका है कि यह कोई गैंग है जो फर्जी शादी कराकर ठगी करता है. एक टीम आजमगढ़ भी भेजी जा रही है.

-कानपुर से रंजय सिंह की रिपोर्ट

------समाप्त---------