Boyfriend and Girlfriend
Boyfriend and Girlfriend
प्रेमी और प्रेमिका के एक-से एक कारनामे आपने देखे और सुने होंगे लेकिन कानपुर में शुक्रवार को एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बचाने के लिए जो कारनामा किया उसने तो पुलिस को भी हैरत में डाल दिया. लड़की के घर में किसी लड़के के घुसने की जानकारी होने पर लड़की की चाची ने घर में बाहर से कुंडी लगा दी और पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस मौके पर आई और पूरे घर में देखा तो कोई नहीं मिला. घर में मौजूद लड़की कहने लगी यहां कोई आया ही नहीं, सब लोग झूठ बोल रहे हैं कि मेरे घर में कोई लड़का घुसा है. इसके बाद चाची और उसके लड़के ने लड़की के घर में रखे बड़े बक्से को खोलने के लिए कहा. इस बक्से में दो ताले लगे थे लेकिन ताला लगाने वाली लड़की ने कह दिया मेरे पास चाबी नहीं है. पुलिस ने हथौड़ी मंगा कर ताला तोड़ना शुरू किया. ताला तोड़कर जब बक्से को खोलकर उसमें रखी रजाई हटाई गई तो सबकी आंखें खुली रह गई. बक्से के अंदर से लड़की का प्रेमी निकला. पुलिस प्रेमी और प्रेमिका दोनों को लेकर थाने आ गई.
पुलिस को दी गई सूचना
कानपुर में चकेरी थाने के अहिरवार इलाके में एक बस्ती के एक घर में कई दिनों से कोई पत्थर फेंक रहा था. आसपास के लोगों ने शुक्रवार को एक घर में बाहर से कुंडी लगाकर आरोप लगाया कि इसमें ही एक दीपू नाम का लड़का घुसा है, लेकिन उस घर में मौजूद लड़की ने कह दिया कि मेरे घर में कोई लड़का नहीं आया है. इस बात पर लड़की की चाची ने कहा कि मैंने भी देखा है कोई लड़का अंदर घुसा है. इसके बाद जिस कमरे में लड़के के घुसने की बात थी, उसमें बाहर से कुंडी लगाकर पुलिस को सूचना दे दी गई. कुछ देर बाद पुलिस की गाड़ी मौके पर आई और पूरे घर की तलाशी ली. तलाशी के दौरान कोई लड़का नहीं मिला. तभी लड़की की चाची और लड़की के चचेरे भाई ने पुलिस से कहा कि आप घर में रखा जो बड़ा बक्सा है, उसको खोलिए लेकिन घर में मौजूद लड़की ने कह दिया बक्से में ताला लगा है.
उसकी चाबी खो गई है. इसके बाद चाचा ने तुरंत हथौड़ी से ताला तोड़ने की बात कही और चचेरे भाई ने कहा कि आप ताला तोड़िए, उसका पैसा मैं दे दूंगा. नया ताला लाकर दे दूंगा क्योंकि मुझे शक है इस बक्से के अंदर ही लड़का बंद है. आखिर दबाव बनाने पर पुलिस ने बक्से का ताला तोड़ा. बक्से का एक ताला टूट भी गया तभी लड़की चाबी लेकर आई और बोली मैं दूसरा ताला खोल देता हूं. चाबी मिल गई है. दूसरा ताला खोलने के बाद जब बक्सा खोला गया तो उसमें रजाइयां रखी थीं. बक्से की ऊपर वाली रजाई जैसे ही हटाई गई, सब हैरान रह गए क्योंकि उसके अंदर एक लड़का लेटा हुआ था. लड़के को बक्से से निकाल कर बाहर लाया गया तो पता चला वह पड़ोस का रहने वाला दीपू था, जिसका इस लड़की से प्रेम संबंध चल रहा था. लड़की जब घर में कोई नहीं होता था तो अपने प्रेमी को पत्थर फेंक कर इसारा कर अपने कमरे में बुला लेती थी. इत्तेफाक से वह पत्थर बगल में चाचा के घर में गिर गया. बस इसी के बाद हंगामा हो गया.
प्रेम संबंध की बात आई सामने
पुलिस लड़की और लड़का दोनों को लेकर पुलिस चौकी आ गई. जहां उसकी चाची और चाची की बहू इस बात पर दबाव बनाने लगी कि रिपोर्ट लिखकर लड़के को जेल भेजा जाए. लड़की की मां और उसके परिवार वाले कोई कार्रवाई नहीं चाहते थे. इस मामले में एसीपी अभिषेक पांडे का कहना है कि दोनों को पुलिस चौकी लाया गया. दोनों से पूछताछ की गई. दोनों में प्रेम संबंध की बात सामने आ रही है. लड़के को पुलिस ने ही बक्से के अंदर से निकला लेकिन अभी तक कोई एप्लीकेशन लड़की के परिवार वालों या किसी ने नहीं दिया है. कोई तहरीर दी जाएगी उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी. दोनों से अभी पूछताछ की जा रही है. लड़का और लड़की दोनों बालिग हैं, ऐसे में कानून की दृष्टि से कोई अपराध सीधे-सीधे नहीं बनता, जब तक लड़की कोई आरोप नहीं लगती या उसके घर वाले कोई आरोप नहीं लगाते हैं. कानपुर में यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है.
(रंजय सिंह की रिपोर्ट)