scorecardresearch

पानी भरने को लेकर हुआ झगड़ा तो पत्नी ने गुस्से में चबा डाला पति का कान, बाद में पीटा भी

पति-पत्नी में विवाद होना आम बात है लेकिन कानपुर में इस विवाद ने ऐसा रूप लिया की पत्नी गुस्से में चंडी बन गई और उसने पति का दांतों से कान ही चबा डाला. इसके बाद पति ने अब पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

wife bit off her husband's ear wife bit off her husband's ear
हाइलाइट्स
  • कानपुर में पति-पत्नी विवाद में पत्नी बनी ‘चंडी’

  • पत्नी ने पति का कान काटकर किया घायल

पति-पत्नी में विवाद होना आम बात है लेकिन कानपुर में इस विवाद ने ऐसा रूप लिया की पत्नी गुस्से में चंडी बन गई और उसने पति का दांतों से कान ही चबा डाला. इसके बाद पति ने अब पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

8 साल पहले की थी लव मैरिज
पुलिस के मुताबिक, घायल पति अमित सोनकर का पिछले लंबे समय से पत्नी के साथ विवाद चल रहा था. अमित का पहले पड़ोस की एक लड़की के साथ अफेयर था, जिसे लेकर दोनों का प्यार बढ़ा और 8 साल पहले उन्होंने शादी कर ली थी. शुरुआती दिनों में कपल का जीवन खुशहाल था, लेकिन कुछ समय बाद आपसी मतभेद बढ़ने लगे.

गुस्से में काट लिया कान
बताया जा रहा है कि अमित और उनकी पत्नी के बीच तलाक का मुकदमा भी लंबित है. इसी बीच मंगलवार को घर में पानी भरने को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने गुस्से में अमित को जमकर पीटा. जब अमित बचाव करने की कोशिश कर रहे थे, तब पत्नी ने अपने दांतों से उनके कान पर हमला किया, जिससे उनका आधा कान काटकर मुंह में चला गया. इस हमले में अमित का पूरा चेहरा खून से लाल हो गया.

पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
इस घटना के बाद अमित थाने पहुंचे और अपनी पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने उन्हें मेडिकल के लिए भेजा और अब मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच विवाद उस तलाक के मामले के दौरान हुआ. दिन के समय दोनों के बीच मारपीट हुई और इसी हिंसक झगड़े में पति के कान पर चोट आई. उन्होंने कहा कि मामले की सख्त जांच की जा रही है.

पुलिस की प्राथमिक जांच में यह पता चला है कि घटना में पत्नी की हिंसक प्रवृत्ति सामने आई. पुलिस ने घायल पति की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

-रंजय सिंह की रिपोर्ट