scorecardresearch

ट्यूलिप के बाद गुलदाउदी पर दांव... टूरिज्म को बनाए रखने की कोशिशों में जुटा है कश्मीर

घाटी का पहला क्रिसेंथमम (गुलदाउदी या गूल-ए-दावूद) गार्डन इस शरद ऋतु यानी सर्दियों से पहले खिलने के लिए तैयार है, जो घाटी में रंग, खुशबू और पर्यटन में नया उत्साह लाएगा.

chrysanthemums (AI Generated Image) chrysanthemums (AI Generated Image)

ट्यूलिप के बाद अब कश्मीर अब गुलदाउदी से गुलज़ार होने वाला है. शेर-ए-कश्मीर कृषि विश्वविद्यालय (SKUAST) में जीवन की नई लहर उभरने को है. घाटी का पहला क्रिसेंथमम (गुलदाउदी या गूल-ए-दावूद) गार्डन इस शरद ऋतु यानी सर्दियों से पहले खिलने के लिए तैयार है, जो घाटी में रंग, खुशबू और पर्यटन में नया उत्साह लाएगा.

शरद ऋतु में टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
सालों पहले सिर्फ श्रीनगर का ट्यूलिप बाग स्प्रिंग यानी की वसंत के मौसम के दौरान टूरिज्म में क्रांति लाया था. अब गुलदाउदी के खिलने से शरदकालीन पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बहुत ज्यादा सर्दी पड़ने से पहले तक घाटी में गुलदाउदी की रुचि बनी रहेगी.

जम्मू-कश्मीर सरकार भी SKUAST की पहल को देखते हुए श्रीनगर बोटेनिकल गार्डन में विशेष गुलदाउदी गार्डन बनाने का काम शुरू कर चुकी है.

SKUAST में तैयार हैं 80,000 पौधे
SKUAST के फ्लोरिकल्चर विभाग के प्रमुख प्रो. इम्तियाज नाज़की के अनुसार, 80,000 से अधिक गुलदाउदी के पौधे मध्य अक्टूबर से 20-25 नवंबर तक खिलेंगे. विश्वविद्यालय में इस दौरान क्रिसेंथमम फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें स्कूल, स्टेकहोल्डर्स और नीति निर्माता आमंत्रित होंगे.

फेस्टिवल का स्लोगन है: “गुल-ए-लाला से गुल-ए-दावूद तक”, यानी ट्यूलिप से क्रिसेंथमम तक, जो घाटी को पूरे मौसम में खिलते रहने का संदेश देता है.

रंग-बिरंगी किस्में और सजावट
गुलदाउदी के 60 से अधिक प्रकार और 20 रंगों के अनेक शेड्स होंगे. पौधों की उम्र पॉलीहाउस में बढ़ाकर दिसंबर तक भी रखी जा सकती है. कुछ पौधे श्रीनगर के लाल चौक में भी लगाए जाएंगे. यहां घंटा घर और आसपास का क्षेत्र सजाया जाएगा और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा.

इस गार्डन और फेस्टिवल की तैयारी में SKUAST के फ्लोरिकल्चर के पोस्टग्रेजुएट और अंडरग्रेजुएट छात्र मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. प्रो. नाज़की बताते हैं कि फैकल्टी केवल मार्गदर्शन कर रही है. गुलदाउदी एक पर्वतीय जड़ी-बूटी वाला पौधा है, जो शरद ऋतु में खिलता है. जापान का राष्ट्रीय फूल भी क्रिसेंथमम ही है. SKUAST के गार्डन में करीब तीन मिलियन फूल खिलने की उम्मीद है.

------------End----------------