scorecardresearch

Gen Z का नया ब्यूटी ऑब्सेशन! 'परफेक्ट स्किन' के लिए मार्केट में आया फेस वियर, किम कार्दशियन की कंपनी बेच रही ये प्रोडक्ट

TikTok पर इन दिनों Morning Shed वायरल हो रहा है. इसमें लोग रात को सोते समय अपने चेहरे पर तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स, सिलिकॉन मास्क और माउथ टेप लगाते हैं और सुबह उठकर उन्हें हटाते हुए वीडियो बनाते हैं. इनका मानना है कि इससे सुबह चेहरा ज्यादा टाइट और सुंदर दिखता है.

Shapewear Shapewear
हाइलाइट्स
  • किम कार्दशियन का नया फेस रैप प्रोडक्ट

  • सोशल मीडिया पर ट्रेंड की दीवानगी

TikTok पर इन दिनों “Morning Shed” वायरल हो रहा है. इसमें लोग रात को सोते समय अपने चेहरे पर तरह-तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट्स, सिलिकॉन मास्क और माउथ टेप लगाते हैं और सुबह उठकर उन्हें हटाते हुए वीडियो बनाते हैं. इनका मानना है कि इससे सुबह चेहरा ज्यादा टाइट और सुंदर दिखता है.

किम ने लॉन्च किया फेस शेपवियर
इसी को देखते हुए किम कार्दशियन के फेमस ब्रांड Skims ने फेस शेपवियर लॉन्च किया है. यह मास्क लगभग 5,500 रुपये का है. और लॉन्च होने के 24 घंटे के अंदर ही सोल्ड आउट हो गया. कंपनी का दावा है कि इसे पहनने से बिना किसी सर्जरी या मेकअप के Jawline शार्प दिखती है. यह एक टाइट फिटिंग रैप होता है, जिसे पहनकर लोग सोते हैं और उम्मीद करते हैं कि उनके चेहरे का शेप ठीक होगा. TikTok और इंस्टाग्राम पर ब्यूटी इंफ्लुएंसर्स इस फेस रैप को "ग्लो अप" का सीक्रेट बता रहे हैं.

हालांकि, यह कॉन्सेप्ट नया नहीं है. पोस्ट-सर्जरी रिकवरी में ऐसे फेस रैप पहले से इस्तेमाल होते रहे हैं, लेकिन किम के ब्रॉन्ड Skims ने इसे हर रोज पहनने लायक ब्यूटी प्रोडक्ट की तरह रीब्रांड किया है. कंपनी दावा करती है कि इस प्रोडक्ट में कोलेजन यार्न का इस्तेमाल हुआ है, लेकिन डॉक्टर कहते हैं कि कपड़ों से कोलेजन त्वचा में असर नहीं करता.

लोगों की बदली जिंदगी
TikTok और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर कई ब्यूटी इंफ्लुएंसर इस फेस रैप को ब्यूटी रूटीन का हिस्सा बना चुके हैं. कई इंफ्लुएंसर्स कह रहे हैं कि इस फेस रैप से उनकी “मॉर्निंग शेड” पूरी तरह बदल गई है और उनका चेहरा पहले से कहीं ज्यादा शार्प दिख रहा है.

थोड़े वक्त के लिए राहत मिल सकती है
हालांकि, स्किन केयर एक्सपर्ट्स इसे लेकर कॉन्फिडेंट नहीं हैं. कॉस्मेटिक एक्सपर्ट डॉ. अन्ना एंड्रिएंको ने बीबीसी से बातचीत में बताया, ऐसे फेस रैप से सिर्फ अस्थायी असर हो सकता है, जैसे थोड़ी देर के लिए सूजन कम होना या चेहरे की त्वचा थोड़ी खिंच जाना लेकिन यह लंबे समय तक स्किन को टाइट करने या शेप देने का काम नहीं कर सकते. यहां तक कि इनका अधिक समय तक इस्तेमाल करना त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकता है.

लोगों का आत्मसम्मान कमजोर कर रहे ये ब्रान्ड्स
इसके अलावा ऐसे प्रोडक्ट्स युवाओं के मेंटल हेल्थ और बॉडी इमेज पर भी बुरा असर डाल सकते हैं. स्किन एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब किसी चेहरे के नैचुरल हिस्से, जैसे कि जॉ लाइन या चिन, को ठीक करने की बात की जाती है तो यह लोगों को ये सोचने पर मजबूर करता है कि वे जैसे हैं, वैसे अच्छे नहीं हैं. और यह आपके आत्म-सम्मान को कमजोर करता है.

बॉडी पॉजिटिविटी एक्टिविस्ट और पूर्व मॉडल्स भी इस ट्रेंड की आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये प्रोडक्ट्स सुंदरता की झूठी परिभाषा को बढ़ावा देते हैं, जो हर चीज को परफेक्ट बनाने की कोशिश में लोगों को मानसिक तौर पर असुरक्षित बना देती है.

हॉलीवुड एक्टर एंथनी हॉपकिंस ने भी एक वीडियो बनाकर इस ट्रेंड का मजाक उड़ाया और कहा, “हैलो किम, मुझे पहले से 10 साल छोटा लग रहा है.”