Mumbai Dhobi Ghat
Mumbai Dhobi Ghat
इंडिया में रह रहा एक कोरियन परिवार इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में है. वजह है उनका मुंबई के मशहूर धोबी घाट का ऐसा दौरा, जो आम टूरिस्ट विजिट से बिल्कुल अलग था. यह परिवार बच्चों को घुमाने नहीं, बल्कि मेहनत की कीमत समझाने के लिए बच्चों को वहां लेकर पहुंचा. इस खास अनुभव का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होते ही वायरल हो गया.
@wonny_brothers पेज पर शेयर हुआ वीडियो
इंस्टाग्राम पर ये कपल भारत में अपनी रोजमर्रा की जिंदगी और यात्रा के अनुभव शेयर करते रहते हैं. हाल ही में शेयर किए गए वीडियो में एक कोरियन मां अपने छोटे बच्चों को धोबी घाट लेकर पहुंचीं, ताकि वे समझ सकें कि रोजमर्रा की जिंदगी में मेहनत कैसी होती है.
बच्चों ने देखा धोबियों का काम, फिर खुद भी आजमाया
वीडियो में बच्चे मुंबई के धोबी घाट में काम कर रहे धोबियों को ध्यान से देखते नजर आते हैं. यहां धोबी कपड़ों को पानी में भिगोते हैं, हाथों से रगड़ते हैं, पत्थरों पर पटककर साफ करते हैं और फिर सुखाने के लिए फैलाते हैं.
इसके बाद मां बच्चों को खुद कपड़े धोने के लिए कहती है. बच्चे हाथ में कपड़े लेकर धोने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर सबक देने का ये वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
कई पीढ़ियों से चल रहा कपड़े धोने का काम
मुंबई का धोबी घाट सिर्फ घूमने की जगह नहीं है. इसकी शुरुआत 19वीं सदी में हुई थी और इसे दुनिया की सबसे बड़ी ओपन-एयर लॉन्ड्री माना जाता है. यहां रोज हजारों कपड़े, होटल की चादरें, अस्पतालों की लिनन और घरों के कपड़े धोए, सुखाए और प्रेस किए जाते हैं. कई परिवारों के लिए यह काम पीढ़ियों से रोजी-रोटी का जरिया रहा है.
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने मां की तारीफ करते हुए कहा कि यह वीडियो सिर्फ कंटेंट नहीं, बल्कि जिंदगी की सीख है. एक यूजर ने लिखा कि यह बच्चों को जमीन से जोड़ने वाला अनुभव है.