
बिहार के गोपालगंज जिले के नगर थाना के साधु चौक मोहल्ले में शादी समारोह उस समय मातम में बदल गया, जब मंडप से दूल्हे का ही अपहरण कर लिया गया. यहां शनिवार देर रात दो बजे हुई घटना के दौरान दुल्हन और उसके परिजनों के साथ जमकर मारपीट की गई. साथ ही घर में लूटपाट भी हुई. आखिरकार बारात में मनोरंजन के लिए बुलाए गए लौंडा नाच पार्टी के सदस्यों पर अपहरण और हमले का आरोप लगा.
क्या होता है लौंडा नाच?
लौंडा नाच बिहार का पारंपरिक नृत्य होता है. इसमें लड़के लड़कियों की पोशाक पहनकर और उनकी तरह सज-धजकर तैयार होते हैं. यह नृत्य आमतौर पर शादियों के सीज़न में ज्यादा लोकप्रिय होता है. हालांकि इसके अलावा भी लौंडा नाच के कार्यक्रम होते रहते हैं.
दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट बताती है कि लौंडा नाच के लिए लड़कों को हर दिन 1000 रुपए मिलते हैं. उन्हें मेकअप और कपड़ों का इंतज़ाम खुद करना होता है. हालांकि नाच पसंद करने वाले दर्शक भी अपनी ओर से कुछ पेशकश करते हैं.
क्या है पूरा मामला?
अब बात करते हैं घटना की. बैकुंठपुर थाना के दिघवा दुबौली से नगर थाना के साधु चौक के सुरेंद्र शर्मा की बेटी की बारात आई थी. शादी समारोह में बारातियों के मनोरंजन के लिए लड़के वालों ने लौंडा नाच पार्टी बुलाई थी. नाच-गाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया.
बताया जा रहा है कि झगड़े के दौरान लौंडा नाच पार्टी के दर्जनों सदस्य दुल्हन के दरवाजे पर पहुंच गए और वहां मौजूद लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दुल्हन, उसकी मां समेत कई महिलाएं जख्मी हो गईं. हमलावरों ने घर में घुसकर गहने और कीमती सामान की भी लूटपाट की.
दुल्हन की मां विद्यावती देवी ने कहा, "हम लोग शादी कार्यक्रम में व्यस्त थे. इसी दौरान अचानक घर के अंदर कुछ लोग घुस गए और मारपीट करने लगे. सामान लूटपाट कर ले गए." दुल्हन की एक रिश्तेदार तेतरी देवी ने कहा, "छत से होकर सब आए और सबको मारपीट कर दहशत फैला दी. उन्होंने हमारे सारे गहने भी चोरी कर लिए."
दूल्हा किडनैप, फिर सात घंटे बाद मिला
हालात इतने बेकाबू हो गए कि उन्होंने मंडप में बैठे दूल्हे को भी नहीं छोड़ा और उसकी पिटाई कर जबरन गाड़ी में बिठाकर अगवा कर लिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और शादी का माहौल पूरी तरह मातम में बदल गया. आखिरकार पुलिस ने सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र से सात घंटे बाद दूल्हे को ढूंढ निकाला.
पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने कहा कि आपसी रुपए के लेन-देन का मामला इतना बढ़ गया था कि लौंडा नाच पार्टी ने दूल्हे को अगवा कर लिया. उन्होंने कहा कि थाने में एप्लिकेशन मिल चुका है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.