scorecardresearch

Lemon Peels Uses: नींबू के छिलकों को फेंकने की बजाय घर के इन 5 कामों में करें इस्तेमाल

नींबू के छिलकों में मौजूद प्राकृतिक तेल और एसिडिटी इन्हें एक बेहतरीन क्लीनिंग और फ्रेशनिंग एजेंट बनाते हैं.

Uses of Lemon Peels Uses of Lemon Peels

नींबू के छिलके सिर्फ कचरे में फेंकने की चीज़ नहीं हैं, बल्कि घर के कई कामों में काम आ सकते हैं. इनमें मौजूद प्राकृतिक तेल और एसिडिटी इन्हें एक बेहतरीन क्लीनिंग और फ्रेशनिंग एजेंट बनाते हैं. यहां नींबू के छिलकों के 5 शानदार उपयोग बताए जा रहे हैं:

1. प्राकृतिक क्लीनर बनाएं

  • नींबू के छिलकों को सफेद सिरके में कुछ दिनों के लिए डुबोकर रखें.
  • इस मिश्रण को स्प्रे बोतल में डालें और किचन प्लेटफॉर्म, गैस स्टोव और सिंक को साफ करने के लिए इस्तेमाल करें.
  • इससे न केवल गंदगी साफ होती है, बल्कि खुशबू भी आती है.
  •  

2. फ्रिज की बदबू दूर करें

  • नींबू के छिलकों को बेकिंग सोडा के साथ मिलाकर फ्रिज में रखें.
  • ये बदबू सोख लेते हैं और फ्रिज को फ्रेश महक देते हैं.

3. बर्तन चमकाने के लिए

  • बर्तनों पर जमी चिकनाई को हटाने के लिए नींबू के छिलकों पर नमक डालकर बर्तन रगड़ें.
  • ये प्राकृतिक स्क्रबर का काम करते हैं और बर्तनों को चमकदार बनाते हैं.

4. कीड़े-मकौड़ों से बचाव

  • नींबू के छिलकों को चीनी और नमक के साथ मिलाकर रसोई के कोनों में रखें.
  • इसकी तेज़ खुशबू से चींटियां और अन्य कीड़े-मकौड़े पास नहीं आते.

5. रूम फ्रेशनर या पोटपौरी

  • नींबू के छिलकों को सुखाकर उनका पाउडर बना लें या वैसे ही सूखे छिलकों को कपड़े की थैली में भरकर अलमारी या कमरे में रखें.
  • इससे प्राकृतिक सुगंध आती है.

------End-----