spitting tradition 
 spitting tradition दुनियाभर में कई ऐसे रीति-रिवाज हैं जिसे आपने न तो कभी सुना होगा न ही देखा होगा. और जब आप इसके बारे में सुनेंगे तो आपको हैरानी ही होगी. ऐसी ही एक जगह है केन्या. यहां पर जब लड़की की विदाई होती है तो उसे थूककर आशीर्वाद दिया जाता है. जी हां, यह परंपरा सुनने में अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन सच है. केन्या में लड़की की विदाई के समय पिता बेटी के शरीर पर थूककर उसे आशीर्वाद देते हैं.
ब्रेस्ट पर थूककर दिया जाता है आशीर्वाद
यह परंपरा केन्या और तन्जानिया की जनजाति मसई (Maasai) लोगों द्वारा निभाई जाती है. अपनी संस्कृति और परंपराओं के लिए ही इन्हें जाना जाता है. मसाई लोगों में पिता जब अपनी बेटी की शादी करता है तो उसकी विदाई के वक्त उसके ब्रेस्ट और सिर पर थूकता है. पिता की थूक को बेटी अपना आशीर्वाद समझती है. यहां के लोग भावी जीवन की खुशहाली के लिए इसी तरह आशीर्वाद देते हैं. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि लड़की अपने जीवन में खुश रहे और उसका परिवार आगे बढ़े.
थूकना सम्मान का प्रतीक
थूकना केन्याई और तंजानिया की आदिवासी संस्कृति में शामिल है. इसे सम्मान का प्रतीक माना जाता है. मसाई लोग हाथ मिलाने से पहले अपनी हथेलियों में थूकते हैं. यहां के लोगों के लिए उनकी थूक भी कीमती है और वे इसे यूं ही किसी पर थूककर जाया नहीं करते हैं. जब कोई विदेशी भी वहां आता है तो वो इस तरह से ही उनका स्वागत करते हैं और हथेलियों पर थूकते हैं. मसाई लोग बेहद अलग जीवन जीते हैं. ये लोग अपनी पोशाक के लिए भी जाने जाते हैं. इतना ही नहीं शादी के वक्त यहां जब लड़की विदा होती है तो उसे पीछे मुड़कर ना देखने के लिए भी कहा जाता है.