scorecardresearch

Pet Dog Saved Owner's Life: वफादारी की मिसाल! तेंदुए ने किया हमला तो पालतू कुत्ते ने बचाई जान

रायसेन जिले के पगनेश्वर में सुबह शौच करने जा रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लेकिन उनके पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को तेंदुए के हमले से बचाया.

Representational Image Representational Image

अभी तक सुनते आ रहे हैं कि हाथी, घोड़ा, और कुत्ता बड़ा वफादार होता है. कई फिल्मों में भी देखा गया कि जानवर कितने वफादार होते हैं. ऐसा ही मामला रायसेन जिले का है जहां शौच करने जा रहे एक व्यक्ति पर तेंदुआ ने हमला कर दिया. लेकिन ऐसे में, व्यक्ति के पालतू कुत्ते ने उनकी जान बचा ली.

पालतू कुत्ते ने बचाई जान 
रायसेन जिले के पगनेश्वर में सुबह शौच करने जा रहे व्यक्ति पर तेंदुए ने हमला कर दिया. लेकिन उनके पालतू कुत्ते ने अपने मालिक को तेंदुए के हमले से बचाया. इस शख्स का नाम अर्जुन सिंह लोधी है जो शौच के लिए पहाड़ी पर जा रहे थे. उसी समय तेंदुए अर्जुन सिंह लोधी पर हमला किया. 

अर्जुन सिंह लोधी ने अपने पालतू कुत्तों को लगाई आवाज. अपने मालिक की आवाज सुनकर पहुंचे पालतू कुत्ते ने तेंदुए से अपने मालिक को बचाया. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही अर्जुन सिंह लोधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया और वन विभाग को दी सूचना.

सम्बंधित ख़बरें

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है. घायल अर्जुन सिंह लोधी का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. घटना सुबह लगभग 6 से 7 बजे के बीच की बताई जा रही है. अब हर तरफ उनके पालतू कुत्ते की तारीफ हो रही है जिसने अपने जान की परवाह किए बिना मालिक की जान बचाई. हालांकि, ऐसे मामले पहले भी आ चुके हैं जब पालतू कुत्तों की वजह से लोगों की जान बची है. 

(राजेश रजक रायसेन की रिपोर्ट)