
शादी किसी भी लड़की की जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होता है. शादी की तैयारियों से लेकर खुद के आउटफिट तक एक-एक चीज दुल्हन के हिसाब से होती है. दुल्हन की मेकअप किट ऐसी कई चीजें जरूरी होती हैं, जो एक दुल्हन को हमेशा अपनी किट में कैरी करना चाहिए. वैसे तो शादी वाले दिन ब्राइडल मेकअप तो पार्लर से ही होता है, लेकिन फिर भी ऐसी कई जरूरी चीजें हैं जो दुल्हन को हमेशा अपनी मेकअप किट में रखनी चाहिए. ये चीजें दुल्हन को आगे मेकअप करने के काम आती रहती हैं. आइए जानते हैं कौन सी ऐसी चीजें हैं जो दुल्हन को हमेशा अपने पास रखनी चाहिए.
मॉश्चराइजर
मेकअप शुरू करने से पहले स्किन को अच्छे से मॉश्चराइज करना बहुत जरूरी होता है. यह स्किन को हाइड्रेट करता है और मेकअप आपकी स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचा पाता है. ऑइली स्किन के लिए तो उतना नहीं लेकिन ड्राई स्किन के लिए मॉश्चराइजर बहुत जरूरी है.
क्लींज़र
स्किन केयर रूटीन क्लींजर के बगैर अधूरा है. क्लींजिंग की कमी की वजह से स्किन में कई दिक्कतें भी हो सकती हैं. अक्सर नई दुल्हन को बहुत सारा न्यू ब्राइड को बहुत अधिक मेकअप करना पड़ता है, ऐसे में स्किन को दो बार क्लीन करने के लिए क्लींजर काफी काम आता है.
रोज़ वाटर
रोज़ वॉटर में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इससे स्किन की रेडनेस या हल्की फुल्की परेशानियों में राहत मिलती है और यह स्किन को फ्लॉलेस लुक देने के लिए बेस्ट है.
अंडर आई क्रीम
नई दुल्हन को अपने मेकअप किट में अंडर आईक्रीम जरूर रखनी चाहिए. अक्सर शादी वाले दिन दुल्हन की नींद अच्छे से पूरी नहीं हो पाती है और आंखों के नीचे डार्क सर्कल दिखाई देने लगते हैं. ऐसे में अंडर आई क्रीम आपकी काफी मदद कर सकती है.
लिप बाल्म
सर्दियों के मौसम में अक्सर आपकी त्वचा के साथ लिप्स भी ड्राई हो जाते हैं. ऐसे में एक लिप बाम आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. कोई भी लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले अगर आप लिप बाम लगा लेते हैं तो इससे आपके लिप्स की सॉफ्ट स्किन को डायरेक्टली कोई भी नुकसान नहीं पहुंचेगा.
ऑयल वेस्ड मेकअप रिमूवर
मेकअप रिमूवर सिर्फ फेस क्लीन करने के लिए ही नहीं, बल्कि मेकअप के दौरान हुई गलतियों को वाइप आउट करने के लिए भी बहुत जरूरी है.