image, taken from the viral video
image, taken from the viral video भूख लगने पर आजकल झट से हम ऑनलाइन खाना मंगा लेते हैं. बस एक क्लिक करने पर डिलीवरी ब्वॉय दरवाजे पर खाना पहुंचा देते हैं, लेकिन जब भी डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने में देर करता है तो गुस्सा आता है. ऐसे में कई बार आप डिलीवरी ब्वॉय को डांट भी लगा देते हैं. लेकिन एक यूजर को जब खाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा तो उसने गुस्से के बजाए डिलीवरी ब्वॉय पर प्यार लुटाया और उसे इज्जत भी दी. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को यूजर संजीव त्यागी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, और लिखा है कि "दिल्ली का ट्रैफिक" के बावजूद आपका ऑर्डर मिल रहा है... शुक्रिया जौमैटो . पोस्ट में एक वीडियो भी शेयर किया गया है जिसमें डिलीवरी ब्वॉय का आरती उतारी जा रही है और तिलक लगाया जा रहा है. वीडियो में 1994 की फिल्म विजयपथ में कुमार शानू की आवाज में गया गया गाना आइये आपका इंतजार था भी गाया जा रहा है.
चार दिन पहले शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को सात मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि "इस आदमी ने इतनी देरी इंतजार करने के बाद बड़े ही खुले दिल से डिलीवरी ब्वॉय का स्वागत किया है.