scorecardresearch

करोड़ों रुपए की धोख़ाधड़ी के आरोपी के घर में मिले सीक्रेट कमरे, लाखों की शराब... गज़ब की लाइफ जी रहा था महाठग

कर्नाटक में मंगलुरु शहर पुलिस ने रोहन सलदान्हा को उसके घर से गिरफ्तार किया. उन पर आरोप है कि उन्होंने कर्नाटक और अन्य राज्यों के धनी व्यापारियों से सैकड़ों करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है.

लोन और जमीन के झूठे वादों से ठगता था बिजनेसमैन रोहन सलदान्हा (Photo: India Today) लोन और जमीन के झूठे वादों से ठगता था बिजनेसमैन रोहन सलदान्हा (Photo: India Today)

कर्नाटक में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक 43 वर्षीय आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की तो उनके सामने ऐसा कुछ आया कि वे हैरान रह गए. मंगलुरु सिटी पुलिस ने शुक्रवार को रोहन सलदान्हा नामक आरोपी को उनके घर से गिरफ्तार किया. रोहन पर कर्नाटक और अन्य राज्यों के अमीर व्यवसायियों से सैकड़ों करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप है. लेकिन जब पुलिस ने उसके घर की पूरी जांच की, तो कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. 

क्या है यह धोखाधड़ी का मामला? 
रोहन सलदान्हा पर लोगों को अपने झांसे में लेकर ठगने का आरोप है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन ने अमीर कारोबारियों को 500-600 करोड़ रुपये तक का लोन दिलाने का झांसा देकर उनसे करोड़ों की ठगी की. इसी मामले में पुलिस उसे पकड़ने उसके घर पहुंची और उसे गिरफ्तार किया.  

रोहन सलदान्हा लोगों को कैसे ठगता था?
रोहन अमीर लोगों को 500 करोड़ रुपये तक के बिजनेस लोन, रियल एस्टेट योजनाएं और बड़ी निवेश योजनाओं का झांसा देता था. वह दावा करता था कि उसके वित्तीय संस्थानों में विशेष संपर्क हैं और वह 500-600 करोड़ रुपये तक के लोन पास करवा सकता है. इसके बदले वह प्रोसेसिंग फीस और कानूनी मंजूरी के नाम पर 50 लाख से 4 करोड़ रुपये तक की एडवांस रकम वसूल करता था और फिर गायब हो जाता था.

अब तक कितनी धोखाधड़ी कर चुका है?
अब तक की जांच में रोहन सलदान्हा द्वारा लगभग 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी सामने आ चुकी है. रोहन के सिर्फ एक बैंक खाते में तीन महीनों के भीतर 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की लेन-देन हुई है।

उसके खिलाफ कहां-कहां केस दर्ज हैं?
रोहन के खिलाफ गोवा, बेंगलुरु, मंगलुरु, चित्रदुर्ग, पुणे, विजयपुर, तुमकुरु, कोलकाता, सांगली, लखनऊ, बागलकोट और अन्य स्थानों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं.

पुलिस छापेमारी के दौरान उसके घर में क्या मिला?
पुलिस को रोहन के घर की तलाशी के दौरान कई गुप्त तहखाने, छिपी हुई सीढ़ियां, दीवारों और अलमारियों के पीछे अंडरग्राउंड कॉरिडोर, एक लक्ज़री मिनी-बार, और हाई-क्वालिटी सीसीटीवी कैमरे मिले, जो घर के आसपास निगरानी के लिए लगाए गए थे.

पुलिस ने रोहन के घर से क्या-क्या जब्त किया है?

  • 667 ग्राम सोने के गहने
  • 2.75 करोड़ की हीरा की अंगूठी
  • 6,72,947 रुपये की भारतीय व विदेशी शराब
  • कुछ खाली चेक
  • कीमती सजावटी पौधे (कीमत 3-5 लाख रुपये)
  • प्रीमियम विंटेज शैंपेन कलेक्शन

इस छापेमारी को एसीपी रविश नायक ने लीड किया. मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस को और भी बड़े खुलासों की उम्मीद है. 

----End----