scorecardresearch

ऑपरेशन के बाद से ही होता था पेट दर्द, सीटी स्कैन कराया तो देखकर उड़ गए होश, पेट से निकला...

दर्द बढ़ने पर 2 अगस्त 2025 को एरा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने एपेंडिसाइटिस बताकर तत्काल ऑपरेशन कराने और फीस जमा करने का दबाव बनाया. संदेह होने पर महिला ने 8 और 9 अगस्त 2025 को चरक अस्पताल में सीटी स्कैन कराया, जिसमें पेट के अंदर सर्जिकल औजार होने की पुष्टि हुई.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • सीटी स्कैन कराया तो देखकर उड़ गए होश

  • महिला के पेट से निकला औजार

लखनऊ के एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. आरोप है कि सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में सर्जिकल औजार छोड़ दिया और करीब ढाई से तीन साल तक उसकी असली परेशानी जानने के बजाय सिर्फ पेन किलर देकर इलाज के नाम पर लाखों रुपए वसूलते रहे. मामले में कोर्ट के आदेश पर 15 डॉक्टरों के खिलाफ लापरवाही और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है.

ऑपरेशन के बाद से ही होता था पेट दर्द
एल्डिको सिटी ब्रिज, आईआईएम क्रॉसिंग निवासी रूप सिंह की पत्नी होशियार सिंह ने शिकायत में बताया कि फरवरी 2023 में एरा अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई थी. ऑपरेशन के बाद से ही उन्हें पेट में तेज और असहनीय दर्द रहने लगा. बार-बार अस्पताल जाने पर डॉक्टरों ने दर्द की असली वजह तलाशने के बजाय पेन किलर देकर इलाज चलता रखा.

सीटी स्कैन कराया तो देखकर उड़ गए होश
पीड़िता का आरोप है कि साल 2023 से 2025 के बीच इलाज के नाम पर उनसे करीब 5 लाख रुपए लिए गए. दर्द बढ़ने पर 2 अगस्त 2025 को एरा अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें डॉक्टरों ने एपेंडिसाइटिस बताकर तत्काल ऑपरेशन कराने और फीस जमा करने का दबाव बनाया. संदेह होने पर महिला ने 8 और 9 अगस्त 2025 को चरक अस्पताल में सीटी स्कैन कराया, जिसमें पेट के अंदर सर्जिकल औजार होने की पुष्टि हुई.

पहले हुए अल्ट्रासाउंड में भी औजार दिखा था
इसके बाद 20 अगस्त 2025 को चरक अस्पताल में ऑपरेशन कर महिला के पेट से सर्जिकल औजार निकाला गया. ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ गई, जिसके चलते उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा. पीड़िता का आरोप है कि एरा अस्पताल में हुए अल्ट्रासाउंड में भी औजार दिखा था, लेकिन डॉक्टरों ने जानबूझकर गलत रिपोर्ट तैयार कर सच्चाई छिपाई.

पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पीड़िता ने 27 और 28 अगस्त 2025 को पुलिस आयुक्त, थाने और अन्य अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद कोर्ट के आदेश पर एरा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के 15 डॉक्टरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. ठाकुरगंज थाना इंस्पेक्टर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.