
मुंबई शहर को देश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है. अपने सपनों को पूरा करने के लिए हर दिन लाखों लोग यहां पहुंचते हैं. ये शहर सभी को अपनी किस्मत चमकाने का मौका देता है बस किसी को कम तो किसी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. कुछ लोगों को इस शहर में अपनी जगह बनाने के लिए धैर्य का इम्तिहान भी देना पड़ता है. मुंबई के पवई इलाके में रहने वाले विशाल घर चलाने के लिए ऑटो चलाते हैं. विशाल अपनी जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते हैं.
12वीं तक की पढ़ाई
मुंबई के विशाल 12वीं पास हैं और रिक्शा चलाते हैं. इस काम के अलावा वो शेयर बाजार में ट्रेडिंग भी करते हैं और ट्रेडिंग से जुड़ी सलाह भी लोगों को देते हैं. विशाल ने टीवी और सोशल मीडिया के जरिए ट्रेडिंग सीखी. अब वो रोजाना मार्केट खुलने से पहले ऑटो चलाते हैं और उसके बाद ट्रेडिंग का काम करते हैं.
ऑटो चलाते हुए करते हैं ट्रेडिंग
विशाल मार्केट खुलने के बाद अपने ऑटो में ही लैपटॉप लेकर बेठतै हैं. उन्होंने अपने ऑटो में ट्रेडिंग के अलग-अलग तरीके भी बताए हैं, जिसके पोस्टर उन्होंने ऑटो में लगाए हैं. विशाल कहते हैं, ट्रेडिंग की वजह से उनके जीवन में काफी बदलाव आया है और उसकी जिंदगी आसान हुई है. उनका कहना है सिर्फ ऑटो चलाने से ज़िंदगी नहीं चल पाती है. इसलिए उन्होंने सेकंड सोर्स इनकम के लिए ट्रेडिंग सीखी है.
शेयर बाजार की टिप्स देते हैं विशाल
विशाल 12वीं पास पास हैं, किन्ही कारणों की वजह से वह आगे पढ़ नहीं पाए. जब घर चलाने की जिम्मेदारी आई तो पहले कुरिअर बॉय की नौकरी की और फिर काम करते-करते उन्होंने शेयर बाजार का रुख किया और Stock Market की बारीकियों को समझने के साथ ट्रेडिंग के गुर भी सीखे. ऑटो चलाते हुए विशाल पाइकराव ना केवल खुद ट्रेडिंग करते हैं, बल्कि निवेशकों को शेयर बाजार में पैसे लगाने के लिए जरूरी और फायदेमंद टिप्स भी देते हैं.